Gujarat Exclusive > यूथ > इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, सूर्यकुमार और प्रसिद्ध कृष्णा को मौका

0
396

IND vs ENG ODI Series: इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली वनडे सीरीज के लिए बीसीसीआई ने टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. चयन समिति ने 18 सदस्यीय टीम की घोषणा की है. विराट कोहली की अगुआई वाली भारतीय टीम में सूर्यकुमार यादव को मिली है. टी-20 सीरीज के चौथे मुकाबले में अर्धशतक लगाने के कारण उनका टीम में चयन हुआ है. IND vs ENG ODI Series: 

इस सीरीज के लिए पहली बार सूर्यकुमार यादव के चयन के अलावा तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को भी टीम में शामिल किया गया है. वहीं वहीं विकेटकीपर के तौर पर वनडे टीम में ऋषभ पंत की वापसी हुई है. बता दें कि वनडे सीरीज के तीनों मुकाबले पुणे में 23, 26 और 28 मार्च को खेले जाएंगे. IND vs ENG ODI Series: 

 

बुमराह को आराम

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी जसप्रीत बुमराह को आराम दिया गया है. दरअसल, बुमराह ने हाल ही में शादी की है और ऐसे में उन्हें वनडे टीम में न चुनना स्वाभाविक था. वह टी-20 सीरीज में भी एक भी मुकाबला नहीं खेले पाए थे. हालांकि उनकी अनुपस्थिति में भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा पर तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी होगी. IND vs ENG ODI Series: 

क्रुणाल को भी मौका

इस सीरीज के लिए तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और स्पिन ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को टीम इंडिया में शामिल किया गया है. इन दोनों ही खिलाड़ियों ने हाल ही में समाप्त हुई विजय हजारे ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था. IND vs ENG ODI Series: 

भारतीय घरेलू क्रिकेट के सबसे बेहतरीन और प्रतिभावान तेज गेंदबाजों में से एक प्रसिद्ध कृष्णा ने 2021 विजय हजारे ट्रॉफी में 21 विकेट चटकाए थे. वहीं क्रुणाल पांड्या ने भी 2021 विजय हजारे ट्रॉफी में बल्ले से कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में दो नाबाद शतक और दो अर्धशतक जड़े थे. IND vs ENG ODI Series: 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें