Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पंजाब में कोरोना संक्रमण बेकाबू, राज्य में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद

पंजाब में कोरोना संक्रमण बेकाबू, राज्य में स्कूल-कॉलेज 31 मार्च तक बंद

0
384

Punjab Covid-19 Update: पंजाब में कोरोना संक्रमण एकबार फिर बेकाबू होता जा रहा है. इसी बीच पंजाब में 31 मार्च तक स्कूल और कॉलेज बंद कर दिए गए हैं. पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने नए दिशा-निर्देश किए जारी किए हैं. इसके मुताबिक शैक्षिक संस्थानों को 31 मार्च तक बंद करने का निर्देश दिया गया है. Punjab Covid-19 Update

साथ ही सिनेमा हॉल की क्षमता को 50% तक किया गया है. वहीं 11 सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में नाइट कर्फ्यू के साथ ही सोशल गैदरिंग पर पूरी तरह से रोक लगा दी गई है. Punjab Covid-19 Update

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड में पत्रकारों को मुफ्त में लगेगी कोरोना वैक्सीन, सीएम तीरथ ने जारी किया आदेश

पंजाब में सत्ताधारी कांग्रेस ने 31 मार्च तक कोई भी राजनीतिक रैली आयोजित नहीं करने का ऐलान किया है. इसके साथ ही तमाम राजनीतिक कार्यक्रमों को होल्ड पर डाला गया है. Punjab Covid-19 Update

इन जिलों में नाइट कर्फ्यू

शुक्रवार को मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने नौ सबसे ज्यादा प्रभावित जिलों में रात का कर्फ्यू दो घंटे के लिए बढ़ाने की घोषणा की थी. लुधियाना, जालंधर, पटियाला, मोहाली, अमृतसर, गुरदासपुर, होशियारपुर, कपूरथला और रूपनगर में रात ग्यारह से सुबह पांच बजे के बजाय अब रात नौ बजे से लेकर सुबह पांच बजे तक कर्फ्यू लगा रहेगा. इन जिलों में रोज कोरोना के 100 से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. Punjab Covid-19 Update

सीएम की चेतावनी

सीएम अमरिंदर सिंह ने कहा कि राज्य में कोरोना वायरस की स्थिति गंभीर है, ऐसे में यदि लोग कोविड उपयुक्त आचरण का पालन नहीं करते हैं तो कड़े कदम उठाने पड़ सकते हैं. मुख्यमंत्री ने लोगों से अस्वस्थ होने पर डॉक्टर के पास जाने और खुद की जांच कराने की अपील की. उन्होंने सभी निवासियों से मास्क पहनने और शारीरिक दूरी बनाये रखने की भी अपील की. उन्होंने कोरोना नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ जरूरत पड़ने पर जुर्माना लगाने की भी चेतावनी दी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें