Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना के 1415 नए मामले मिले, सूरत में 450 केस

गुजरात में कोरोना के 1415 नए मामले मिले, सूरत में 450 केस

0
559

Gujarat Covid-19 Update: गुजरात में कोरोना वायरस का संक्रमण अपना प्रचंड रूप दिखाने लगा है. लगातार हो रही लापरवाहियों के कारण अब प्रदेश में कोरोना के नए मामले रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं. आज गुजरात में 1415 नए मामले सामने आए. इसमें सबसे ज्यादा हालत सूरत और अहमदाबाद की खराब है. Gujarat Covid-19 Update

24 घंटे में चार और लोगों को कोरोना से मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4437 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Covid-19 Update

यह भी पढ़ें: भारत ने जमैका को भेजी कोरोना वैक्सीन, गेल ने पीएम मोदी को कहा शुक्रिया

आज राज्य में 948 लोगों ने कोरोना को मात दी. अब तक 2,73,280 लोगों ने कोरोना को हराया है. राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 96.27 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वर्तमान में 6147 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 67 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 6080 लोगों की स्थिर है. Gujarat Covid-19 Update

सूरत-अहमदाबाद की स्थिति खराब

आज अहमदाबाद, राजकोट कॉर्पोरेशन, सूरत कॉर्पोरेशन और सुरेन्द्रनगर में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गई. ताजा मामलों की बात करें तो सूरत में सर्वाधिक 450 नए मामले सामने आए. इसके अलावा अहमदाबाद में 344, वडोदरा में 146 और राजकोट में 132 नए मरीज मिले हैं. वहीं आज सूरत कॉर्पोरेशन में 278, अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 252, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 61 और राजकोट कॉर्पोरेशन में 69 लोगों ने कोरोना को मात दी. Gujarat Covid-19 Update

कोरोना टीकाकरण की स्थिति

गुजरात में कुल 26,41,905 लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है और 5,84,482 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है. आज राज्य में कुल 2,45,406 लोगों को टीका लगाया गया है. अच्छी बात ये है कि अब तक राज्य में किसी भी व्यक्ति में इस टीके के कारण गंभीर दुष्प्रभाव देखने को नहीं मिले हैं. Gujarat Covid-19 Update

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें