India Corona Update: भारत में कोरोना वायरस के मामले फिर से पिछली साल की तरह बढ़ने लगे हैं. आलम ये है कि आज देश में 112 दिनों बाद रिकॉर्ड पहली बार करीब 41 हजार कोरोना के मामले सामने आए हैं. स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 40,953 नए कोरोना केस आए और 188 लोगों की जान चली गई है. India Corona Update
वहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 23,653 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. इसके साथ ही देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 1 करोड़,15 लाख, 55 हजार, 284 हो गई है. अब तक देशभर में कोविड-19 संक्रमण की वजह से 1 लाख, 59 हजार, 558 लोगों की मौत हो चुकी है. India Corona Update
अच्छी बात ये है कि एक करोड़ 11 लाख 7 हजार 332 लोग कोरोना को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं. देश में अब एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 2 लाख 88 हजार 394 हो गई है यानी कि इतने लोग अभी कोरोना संक्रमित हैं. India Corona Update
एक दिन में 10 लाख से ज्यादा टेस्ट
इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने बताया है कि 19 मार्च, 2021 तक कुल 23,24,31,517 नमूनों की जांच की गई थी. इनमें से कुल 10,60,971 नमूनों की जांच कल ही हुई है. वहीं देश में अबतक 4,20,63,392 लोगों को कोविड-19 के खिलाफ वैक्सीन लग चुकी है. India Corona Update
गुजरात में कोरोना की स्थिति
वहीं गुजरात में भी कोरोना के कारण स्थिति नाजुक बनी हुई है. गुजरात में 1415 नए मामले सामने आए. इसमें सबसे ज्यादा हालत सूरत और अहमदाबाद की खराब है. 24 घंटे में चार और लोगों को कोरोना से मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4437 लोगों की मौत हो चुकी है. आज राज्य में 948 लोगों ने कोरोना को मात दी. अब तक 2,73,280 लोगों ने कोरोना को हराया है. राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 96.27 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वर्तमान में 6147 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 67 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 6080 लोगों की स्थिर है.