Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात सरकार ने खरीदा है 197 करोड़ का विमान, डेढ साल से नहीं हुआ इस्तेमाल

गुजरात सरकार ने खरीदा है 197 करोड़ का विमान, डेढ साल से नहीं हुआ इस्तेमाल

0
675

गुजरात विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल चल रहा है. दानिलिमडा के कांग्रेसी विधायक शैलेश परमार ने गुजरात सरकार (Gujarat Govt) द्वारा नए विमान की खरीद और उसके इस्तेमाल को लेकर सदन में सवाल पूछा था जिसका जवाब राज्य के नागरिक उड्डयन मंत्री ने दिया. अभी तक किसी ने भी गुजरात सरकार के लिए खरीदे गए विमान का इस्तेमाल नहीं किया है.

शैलेश परमार ने इस तथ्य पर सवाल उठाया कि नागरिक उड्डयन मंत्री को 26-8-2019 को राज्य सरकार द्वारा एक नया विमान खरीदने की अनुमति दी गई थी. जवाब में नागरिक उड्डयन मंत्री ने कहा, “हां, यह सच है.” Gujarat Govt

यह भी पढ़ें: गुजरात में लॉकडाउन को लेकर स्थिति साफ, सीएम रूपाणी ने की घोषणा

परमार ने सवाल किया कि अगर यह सच्च कि सरकार द्वारा इसकी अनुमति दी गई थी तो यह विमान राज्य सरकार को कब मिला? इस पर नागरिक उड्डयन मंत्री ने जवाब दिया कहा कि राज्य सरकार को 14 अक्टूबर, 2019 को विमान मिल गया था. Gujarat Govt

197 करोड़ का विमान

कांग्रेस विधायक ने यह भी सवाल किया कि विमान के लिए कंपनी को कितना पैसा दिया गया है. जवाब में सरकार ने कहा कि कंपनी को विमान के लिए 27,6,47,00 रुपये का भुगतान किया गया था. यानी करीब 197,90,22,366 (एक अरब 97 करोड़ रुपया) रुपये का भुगतान किया गया है. Gujarat Govt

शैलेश परमार ने पूछा कि उक्त विमान का रख-रखाव कब तक उक्त कंपनी द्वारा मुफ्त में किया जाएगा? जवाब देते हुए सरकार ने कहा कि चूंकि कंपनी रखरखाव का काम नहीं कर रही है, इसलिए ऐसा कोई सवाल पैदा नहीं होता. Gujarat Govt

गौरतलब है कि विमान गुजरात सरकार द्वारा खरीदा गया है और इसका उपयोग मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, राज्यपाल आचार्य देवव्रत, उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल और अन्य वीवीआईपी द्वारा किया जाना है. हालांकि विमान को खरीदे हुए करीब डेढ साल का समय हो चुका है लेकिन इसका इस्तेमाल अब तक नहीं हुआ है. Gujarat Govt

विमान की खासियत

यह बिजनेस चार्टर विमान पहली बार अमेरिकी इनोवेटर बिल लेयर द्वारा बनाया गया था. चैलेंजर चेन का यह पांचवां विमान है, जो अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. यह एक बार में 12 यात्रियों के साथ करीब 7000 किमी की दूरी तय कर सकता है. इसकी गति 870 किमी प्रति घंटा है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें