PM Modi Rally: पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनाव की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. तमाम प्रमुख दल धड़ाधड़ रैलियां कर रही हैं. इसी बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को खड़गपुर में रैली करने पहुंचे हैं. यहां उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस सहित विरोधी दलों पर जमकर हमला बोला. PM Modi Rally
इस दौरान उन्होंने राज्य की जनता से अपील की हमें पांच साल के लिए मौका दें तो पिछले 70 साल की बर्बादी को पाट दूंगा. PM Modi Rally
यह भी पढ़ें: गुजरात सरकार ने खरीदा है 197 करोड़ का विमान, डेढ साल से नहीं हुआ इस्तेमाल
प्रधानमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के विकास के लिए पैसा भेजती है लेकिन ममता बनर्जी यहां उन योजनाओं को लागू नहीं होने देती. रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने नारा लगाया. उन्होंने कहा- ‘बंगाल में इस बार बीजेपी की सरकार.’ PM Modi Rally
पीएम मोदी ने कहा,
”बंगाल ने कांग्रेस के कारनामें देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और टीएमसी ने आपके सपनों को कैसे चूर-चूर किया पिछले 70 साल में यही देखा है. हमें 5 साल का मौका दीजिए, 70 साल की बर्बादी को मिटाकर रहेंगे.”
उन्होंने कहा, ”जनसंघ के जनक इसी बंगाल के सपूत थे. इसलिए अगर यहां सही अर्थ में कोई बंगाल की पार्टी है तो वो है बीजेपी. बीजेपी के डीएनए में आशुतोष मुखर्जी और डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी का आचार, विचार, व्यवहार और संस्कार है.” PM Modi Rally
ममता पर साधा निशाना
मोदी ने राज्य के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा, ”बीजेपी शासित प्रदेशों में विकास हो रहा है लेकिन पश्चिम बंगाल में दीदी, विकास की हर योजना के सामने दीवार बनकर खड़ी हो गई हैं. आपने दीदी पर भरोसा किया, लेकिन दीदी ने आपको दुर्नीति दी, आपके साथ विश्वासघात किया.” पीएम मोदी पिछले तीन दिनों में दूसरी बार बंगाल के दौरे पर पहुंचे हैं.
बता दें कि 27 मार्च को बंगाल में पहले चरण का मतदान है. कुल आठ चरणों में मतदान होना है जिसके बाद वोटों की गिनती 2 मई को की जाएगी. इस बार बंगाल की राजनीति में बदलाव के आसार नजर आ रहे हैं क्योंकि टीएमसी के कई नेता ममता की पार्टी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी से जुड़े हैं.