Gujarat Exclusive > देश-विदेश > दत्तात्रेय होसबोले बने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह

दत्तात्रेय होसबोले बने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सर कार्यवाह

0
391

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) को दत्तात्रेय होसबोले को सर कार्यवाह के रूप में बड़ी जिम्मेदारी मिली है. बेंगलुरु में चल रही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की दो दिनों की प्रतिनिधि सभा की बैठक में इसका ऐलान किया गया है जिसकी उम्मीद पहले से की जा रही थी. RSS

पिछले चार बार से संघ में नंबर दो की कुर्सी संभाल रहे भैय्या जी जोशी की जगह अब दत्तात्रेय होसबोले संघ के नए सर कार्यवाह बनाए गए हैं. RSS

यह भी पढ़ें: नाइट कर्फ्यू में 11 बजे के बाद स्टेडियम से कैसे होटल जाएंगे क्रिकेटर?

संघ की भाषा में अगर समझें तो नंबर दो की पोस्ट काफी महत्वपूर्ण होती है. जहां संघ प्रमुख एक मार्गदर्शक की भूमिका में रहते हैं, तो वहीं सर कार्यवाह पर संघ को चलाने की पूरी जिम्मेदारी होती है. दत्तात्रेय का कार्यकाल तीन वर्षों के लिए रहेगा. RSS

कौन हैं दत्तात्रेय होसबोले ?

बता दें कि दत्तात्रेय होसबोले कर्नाटक के शिमोगा के रहने वाले हैं. 1 दिसंबर, 1955 में जन्मे सबोले महज 13 साल की उम्र में साल 1968 में आरएसएस से जुड़ गए थे. इसके बाद वह 1972 में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (एबीवीपी) से जुड़े और आगे चलकर एबीवीपी कर्नाटक के प्रदेश संगठन मंत्री बने. इसके बाद एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री और सह संगठन मंत्री रहे. होसबोले ने बैंगलोर यूनिवर्सिटी से अंग्रेजी से स्नातकोत्तर किया. 2002-03 में संघ के अखिल भारतीय सह बौद्धिक प्रमुख बनाए गए. वे वर्ष 2009 से सह सर कार्यवाह थे. RSS

कई भाषाओं का ज्ञान

दत्तात्रेय होसबोले को कई भाषाओं का ज्ञान है. होसबोले 1975-77 के जेपी आंदोलन में भी सक्रिय थे और लगभग पौने दो वर्ष तक ‘मीसा’ के अंतर्गत जेल में रहे. जेल में होसबोले ने दो हस्तलिखित पत्रिकाओं का संपादन भी किया. RSS

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें