Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की वजह से अहमदाबाद की स्थिति चिंताजनक, रिकॉर्डतोड़ नए मामले दर्ज

कोरोना की वजह से अहमदाबाद की स्थिति चिंताजनक, रिकॉर्डतोड़ नए मामले दर्ज

0
1167

अहमदाबाद: घातक कोरोना वायरस मार्च की शुरुआत से ही अहमदाबाद सहित पूरे गुजरात में एक बार फिर से खतरे की घंटी बजा रही है. Ahmedabad Record Corona new case 

गुजरात के साथ अहमदाबाद में कोरोना के मामले हर दिन पुराने रिकॉर्ड को तोड़कर नए रिकॉर्ड बना रहे है. इस बीच पहली बार एक ही दिन में सबसे अधिक 401 कोरोना के दैनिक मामले दर्ज हुए हैं.

जबकि लंबे अरसे के बाद एक दिन दो मरीजों की अहमदाबाद में मौत दर्ज की गई.

अहमदाबाद में दर्ज हुए रिकॉर्डतोड़ नए मामले Ahmedabad Record Corona new case 

शहर में कोरोना के बढ़ते आतंक की वजह से नगर निगम की स्वामित्व वाली एसवीपी सहित अस्पतालों के सभी बेड भर गए हैं. इतना ही नहीं कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज वृद्धि की वजह से नए कोविद वार्ड शुरू किए गए हैं.

200 मरीज एसवीपी अस्पताल में उपचाराधीन हैं जबकि 175 मरीज सिविल अस्पताल में उपचाराधीन हैं. अगर हम अहमदाबाद में कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें तो पिछले साल 19 मार्च, 2020 को शहर में पहला मामला सामने आया था. Ahmedabad Record Corona new case 

जबकि 21 नवंबर, 2020 को शहर में सबसे अधिक 354 नए मामले दर्ज किए गए थे. जिसके बाद नए साल में शनिवार को सबसे अधिक 401 मामलों ने नगर निगम प्रशासन की चिंता बढ़ा दी है.

माइक्रो कनटेंमेंट जोन की संख्या में वृद्धि Ahmedabad Record Corona new case 

अहमदाबाद नगर निगम की सॉलिड वेस्ट डिपार्टमेंट की विभिन्न टीमों द्वारा शनिवार को शहर के अलग-अलग इलाकों में नाइट कर्फ्यू के दौरान चेकिंग की गई.

जो इकाइयां कोरोना दिशानिर्देशों को नजर अंदाज कर रहीं थीं उनको सील कर दिया गया. Ahmedabad Record Corona new case 

अहमदाबाद के पश्चिमी इलाक में कोरोना संक्रमितों की संख्या में खतरनाक रूप से वृद्धि दर्ज की जा रही है. परिणामस्वरूप पुराने अहमदाबाद के 14 नए इलाकों को माइक्रो कनटेंमेंट जोन में शामिल कर दिया है. Ahmedabad Record Corona new case 

जबकि दो इलाकों को माइक्रो कनटेंमेंट जोन से बाहर कर दिया है. इसके साथ ही शहर में माइक्रो कनटेंमेंट जोन की संख्या बढ़कर 145 हो गई है.

गुजरात में एक बार फिर से कोरोना के बढ़ते आंतक के बीच अहमदाबाद शहर में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 62,290 तक पहुंच गई है. Ahmedabad Record Corona new case 

उनमें से, 59,020 मरीज कोरोना को मात देने में कामयाब हुए हैं. जबकि इस घातक कोरोना वायरस ने अब तक कुल 2275 लोगों की मौत हो चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ghantakarna-jain-temple-closed/