Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात के मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, अब नहीं लगेगा लॉकडाउन अफवाह से बचें लोग

गुजरात के मुख्यमंत्री का बड़ा ऐलान, अब नहीं लगेगा लॉकडाउन अफवाह से बचें लोग

0
1740

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच राज्य के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आज साफ कर दिया कि अब गुजरात में लॉकडाउन नहीं लगेगा. Gujarat will not face lockdown

इतना ही नहीं गुजरात के लोगों को संबोधित करते हुए रूपाणी ने कहा कि हमारी सरकार संवेदनशील सरकार है.

लोगों के धंधा और रोजगार को मद्देनजर रखते हुए हम नहीं चाहते कि गुजरात में फिर से तालाबंदी लागू हो. लेकिन लोगों को कोरोना दिशानिर्देशों का पालन करना होगा.

गुजरात में अब नहीं लगेगा लॉकडाउन Gujarat will not face lockdown

इस मौके पर सीएम रूपाणी ने कहा कि गुजरात इससे पहले भी ऐसे हालात से गुजर चुका है. इसलिए लोगों को परेशान होने की जरूरत नहीं.

बल्कि कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकार जो कदम उठा रही है उसमें साथ सहकार देने की जरूरत है. Gujarat will not face lockdown

विजय रूपाणी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार ने कोरोना महामारी के दौरान सफल तरीके से कामकाज किया है.

अफवाह से बचें लोग Gujarat will not face lockdown

कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीएम रूपाणी ने लोगों से कहा कि कोरोना गाइडलाइन का सख्ती से पालन करें. नियमों के पालन और वैक्सीनेशन से कोरोना पर काबू पाया जा सकता है.

इस मौके पर विजय रूपाणी ने कहा कि जो लोग दिशानिर्देशों का पालन नहीं करते उनसे एक हजार जुर्माना वसूला जा रहा है.

हम ऐसे इसलिए कर रहे हैं क्योंकि गुजरात हाईकोर्ट ने जुर्माना को लेकर निर्देश दिया है. Gujarat will not face lockdown

कोरोना पर काबू पाने के लिए एक्शन मोड में पुलिस

कोरोना का ग्राफ बढ़ने से पहले लोग कोविड दिशानिर्देशों का पालन करने में लापरवाही दिखा रहे थे.

नतीजतन सरकार ने नियमों को कड़ा कर दिया है और पुलिस द्वारा सख्ती से नियमों का पालन करवाया जा रहा है. Gujarat will not face lockdown

अगर हम अहमदाबाद की बात करें तो पिछले 24 घंटों के दौरान अहमदाबाद में 400 से ज्यादा नए मामले दर्ज हुए थे. पुलिस कोविड दिशानिर्देशों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई कर रही है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-bjp-leader-disputed-statement/