Gujarat Exclusive > राजनीति > नेताओं पर लगते रहते हैं आरोप, अगर सभी देने लगें इस्तीफा तो सरकार कैसे चलेगी: संजय राउत

नेताओं पर लगते रहते हैं आरोप, अगर सभी देने लगें इस्तीफा तो सरकार कैसे चलेगी: संजय राउत

0
725

मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह के लेटर बम के बाद महाराष्ट्र का सियासी पारा अपने चरमसीमा पर पहुंच गया है. NCP and Shiv Sena leaders defense Deshmukh

भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रही है. इतना ही नहीं इस लेटर को मुद्दा बनाकर भाजपा नेता लगातार ठाकरे सरकार पर हमलावर हैं.

जानकारी ऐसी भी सामने आ रही थी कि चौतरफा विवादों में घिरने के बाद देशमुख अपने पद से जल्द इस्तीफा दे देंगे. NCP and Shiv Sena leaders defense Deshmukh

देशमुख के बचाव में उतरे एनसीपी और शिवसेना नेता  NCP and Shiv Sena leaders defense Deshmukh

लेकिन शिवसेना और एनसीपी के नेता अनिल देशमुख के बचाव में सामने आ गए हैं. इस मामले को लेकर शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि अगर राष्ट्रवादी कांग्रेस के प्रमुख शरद पवार ने तय किया है कि अनिल देशमुख के ऊपर जो आरोप लगे हैं, उनमें तथ्य नहीं है और उनकी जांच होनी चाहिए तो इसमें गलत क्या है? NCP and Shiv Sena leaders defense Deshmukh

आरोप सभी नेताओं के ऊपर लगते रहे हैं. सबका इस्तीफा लेकर बैठे तो सरकार चलाना मुश्किल हो जाएगा.

चिट्ठी एक सोची समझी साजिश का हिस्सा- नवाब मलिक NCP and Shiv Sena leaders defense Deshmukh

वहीं इस मामले को लेकर एनसीपी नेता और ठाकरे मंत्रीमंडल में शामिल नवाब मलिक ने कहा कि हमें लगता है कि परमबीर सिंह की चिट्ठी एक सोची समझी साजिश का हिस्सा है.

परमबीर सिंह की दिल्ली में किस-किस से मुलाकात हुई थी उसकी हमें जानकारी है. जांच के माध्यम से सच्चाई सामने आएगी. NCP and Shiv Sena leaders defense Deshmukh

एनसीपी नेता नवाब मलिक ने आगे कहा कि उच्च अधिकारियों के माध्यम से चिट्ठी की जांच होगी. एक चिट्ठी के आधार पर गृह मंत्री अनिल देशमुख के इस्तीफे की मांग हो रही है.

इस्तीफा देने का सवाल नहीं होता है. पार्टी ने निर्णय लिया है कि जांच होने के बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा. NCP and Shiv Sena leaders defense Deshmukh

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह ने गृह मंत्री अनिल देशमुख पर बड़ा आरोप लगाया था कि सचिन वाजे को वसूली करने को कहा गया था.

परमबीर सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख की तरफ से वाजे को 100 करोड़ रुपये हर महीने उगाही करने को कहा गया था.

इस मामले के बाद भाजपा ठाकरे सरकार पर हमलावर हो गई है. NCP and Shiv Sena leaders defense Deshmukh

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/india-corona-update-news-37/