Gujarat Exclusive > देश-विदेश > जनता कर्फ्यू को एक साल, अब तक कोरोना ने ली 159,967 लोगों की जान

जनता कर्फ्यू को एक साल, अब तक कोरोना ने ली 159,967 लोगों की जान

0
291

Janata Curfew: ठीक एक साल पहले आज ही के दिन कोरोना के आतंक के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में जनता कर्फ्यू का ऐलान किया था. तब 22 मार्च 2020 को रविवार के दिन पूरा देश घरों में कैद हो गया था और हर तरफ सन्नाटा पसर गया था. आज उस बात को एक साल हो चुके हैं लेकिन तब के और अब के हालात में बहुत फर्क है. Janata Curfew

जनता कर्फ्यू के चंद दिनों बाद ही पूरे देश में लॉकडाउन लगा दिया गया था. इस दौरान पूरे देश में हृदयविदारक तस्वीरें और खबरें देखने और सुनने को मिलीं. Janata Curfew

यह भी पढ़ें: डोनाल्ड ट्रंप की होगी सोशल मीडिया पर वापसी, बनाने जा रहे हैं खुद का प्लेटफॉर्म

तब और अब में फर्क

तब देश में चंद मामलों ने जितना डर पैदा किया था, उतना आज एक दिन में 50 हजार के करीब नए मामले मिलने के बाद लोगों को डर नहीं है. तब हर इंसान एक दूसरे से उचित दूरी बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग को फॉलो करने की कोशिश करता था लेकिन आज चुनावी माहौल में हजारों की संख्या में रैली में शामिल होते हैं. तब बिना मास्क के बगैर कोई घर से नहीं निकलता था लेकिन आज लोग मास्क जैसी चीज धीरे-धीरे भूलते जा रहे हैं. तब कोरोना वॉरियर्स के लिए सबने तालियां-थालियां बजाई थी, दीप जलाए थे और फूलों की वर्षा हुई थी लेकिन आज भी जब वो अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं तो लोग उनसे उपेक्षा भरी नजरों से देखते हैं. Janata Curfew

हालांकि इस बीच कुछ अच्छी और सकारात्मक चीजें भी हुई हैं. एक साल पहले कोरोना वायरस के बारे में बस चंद लोगों को ही पता था लेकिन आज देश में विकसित दो कोरोना वैक्सीन के बारे में करीब-करीब सबको पता है. तब दुनिया के कई देश इस महामारी के कभी नहीं खत्म होने की बात कर रहे थे लेकिन आज कई देशों से कोरोना खत्म हो चुका है. Janata Curfew

खत्म नहीं हुआ है खतरा

हालांकि एक साल बाद स्थिति क्या है इसके बारे में भी चर्चा करना जरूरी है. अब तक देश में कोरोना ने करीब एक लाख 60 हजार लोगों की जान ले ली है. कमजोर पड़ने वाले संक्रमण ने एकबार फिर भारत में अपना घर बना लिया है. अब कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 11,646,081 हो गई है. पिछले 24 घंटे के दौरान 46,951 कोरोना के मामले सामने आए हैं. अभी सक्रिय केस की संख्या 334,646 है. Janata Curfew

मौत के आंकड़ों की बात करें तो अब तक कोविड-19 से 159,967 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं पिछले 24 घंटे में इससे 212 लोगों ने इस वायरस की वजह से जान गंवाई है. Janata Curfew

इससे पहले इतने कोरोना केस 7 नवंबर 2020 को आए थे, तब 50,356 मामले आए थे. वहीं अगर मौत के आंकड़ों की बात करें तो 9 जनवरी को इतने लोगों की जान कोरोना की वजह से गई थी. 9 जनवरी को 228 लोगों की मौत हुई थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें