दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह की ‘छिछोरे’ (Chhichhore) को 67वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों में सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म चुना गया है. इस फिल्म ने कई नामी फिल्मों को पछाड़ते हुए सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का अवॉर्ड जीता. वहीं कंगना रनौत बेस्ट एक्ट्रेस चुनी गई हैं जबकि मनोज वाजपेयी सर्वश्रेष्ठ अभिनेता चुने गए. Chhichhore
वहीं कंगना कंगना रनौत को बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड ‘मणीकर्निका’ और ‘पंगा’ फिल्मों के लिए मिला. इसके अलावा मनोज बाजपेयी को बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड फिल्म ‘भोंसले’ में उनके उम्दा अभिनय के लिए मिला. ‘केशरी’ के लिए बी प्राक को बेस्ट प्लेबैक सिंगर चुना गया.
वहीं बारडो को बेस्ट मराठी फिल्म चुना गया है जबकि, रब दा रेडियो 2 को बेस्ट पंजाबी फिल्म और छोरी छोरों से कम नहीं को बेस्ट हरियाणवी फिल्म चुना गया है. इसके अलावा बेस्ट एनिमेशन फिल्म के लिए ‘राधा’ को चुना गया है. वहीं सिक्किम को ‘मोस्ट फिल्म फ्रेंडली स्टेट अवॉर्ड’ मिला है. Chhichhore
छिछोरे में कौन हैं कलाकार
कॉलेज लाइफ पर बनी छिछोरे फिल्म में दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के अलावा श्रद्धा कपूर, वरूण शर्मा, नवीन पोलीशेट्टी, तुषार पांडेय और ताहिर राज ने अहम भूमिका निभाई थी. इस फिल्म को नीतेश तिवारी ने निर्देशित किया था जबकि साजिद नाडियावाला इसके निर्माता थे. Chhichhore
2019 की फिल्मों के लिए अवॉर्ड
बता दें कि 2019 में बनी फिल्मों के लिए पुरस्कारों की घोषणा की जा रही है. ये घोषणा पिछले साल 3 मई 2020 को होनी थी लेकिन कोविड महामारी की वजह से इसे टाल दिया गया था. इसके लिए ऑनलाइन एंट्री हुई थी. एक जनवरी 2019 से लेकर 31 दिसंबर 2019 तक जो फिल्म Central Board of Film Certification से सर्टिफाइड हैं उनकी एंट्री इसमें है. एंट्री की अंतिम तारीख 17 फरवरी 2020 थी.