Gujarat Exclusive > राजनीति > कांग्रेस असम को अलगाववाद और अराजकता की ओर धकेलने की कर रही कोशिश: योगी आदित्यनाथ

कांग्रेस असम को अलगाववाद और अराजकता की ओर धकेलने की कर रही कोशिश: योगी आदित्यनाथ

0
433

असम विधानसभा चुनाव में भाजपा कामयाबी हासिल करने के लिए दिग्गज नेताओं की फौज को चुनावी मैदान में उतार दिया है. Assam election campaign Yogi Adityanath

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को भी चुनावी मैदान में धुंआधार प्रचार के लिए उतारा गया है.

जहां एक तरफ आज विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना चुनावी घोषणा पत्र जारी किया वहीं दूसरी तरफ योगी ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.

असम के सिलचर में सीएम योगी ने जनसभा को किया संबोधित Assam election campaign Yogi Adityanath

असम के सिलचर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले हर महीने कई सप्ताह तक असम केंद्र बंद रहता था.

बम विस्फोट होते थे, बड़े-बड़े धरने होते थे लेकिन विगत 5 वर्षों के दौरान आपने देखा होगा कि असम में शांति है, असम सद्भावना पूर्ण तरीके से विकास की नई ऊंचाइयों को छू रहा है.

सीएम योगी ने कांग्रेस पर जमकर बोला हमला Assam election campaign Yogi Adityanath

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कांग्रेस पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस के शासन में जमकर घुसपैठ हो रहा था. लेकिन अब असम में बीजेपी विकास के पथ पर सबको ले जाना चाहती है.

कांग्रेस घुसपैठ कराकर असम को अलगाववाद और अराजकता की ओर धकेलनी की कोशिश कर रही है. Assam election campaign Yogi Adityanath

BJP ने जारी किया चुनावी घोषणा पत्र

चुनावी घोषणा पत्र जारी करने के बाद भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि हमने अपने आपको बढ़ाने के लिए आपके सामने 10 संकल्प रखने का फैसला किया है. Assam election campaign Yogi Adityanath

पहला-मिशन ब्रह्मपुत्र, बाढ़ जो यहां की समस्या बनी हुई है उसे नए-नए तरीके से रोकने का प्रयास किया जाएगा. ताकि हम बाढ़ की त्रासदी से असम की जनता को बचा सकें और वो विकास की नई कहानी लिख सकें. Assam election campaign Yogi Adityanath

एनआरसी में हम असली भारतीय नागरिकों की रक्षा करेंगे और घुसपैठियों की पहचान के लिए प्रयास करेंगे.

ओरुनोडोई योजना के तहत 30 लाख पात्र परिवारों को महीने में 3,000 रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी. Assam election campaign Yogi Adityanath

सरकारी क्षेत्र में हम दो लाख लोगों को नौकरी देंगे जिसमें से एक लाख लोगों को हम 31 मार्च 2022 तक नौकरी देंगे. निजी क्षेत्र में 8 लाख नौकरियों की व्यवस्था की जाएगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/tej-pratap-arrested/