Surat Building Collapse: सूरत के मोटा वराछा इलाके में एक निर्माणाधीन साइट पर जमीन धंस गई जिससे वहां काम करने वाले पांच मजदूर अंदर फंस गए. इसके तुरंत बाद बचाव कार्य शुरू किया गया और अब तक दो शव बरामद किए गए हैं. फायर ब्रिगेड ने बचाव कार्य शुरू कर दिया है. Surat Building Collapse
शहर के मोटा वराछा क्षेत्र में मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ. निर्माणाधन इमारत के काम के दौरान मिट्टी धंसने से पांच मजदूर दब गए. इनमें से दो के शव अब तक बाहर निकाल लिए गए हैं, जबकि अब भी तीन श्रमिक दबे हैं. उन्हें निकालने के लिए दमकल का प्रयास जारी है. Surat Building Collapse
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने सुरक्षाबलों की बस को उड़ाया, 3 जवान शहीद
कैसे हुआ हादसा
दमकल विभाग के मुताबिक यहां हाईराइज इमारत का निर्माण किया जा रहा है. मंगलवार दोपहर को श्रमिक काम कर रहे थे. बीस से 25 फिट गहरे गड्ढे में खुदाई के दौरान अचानक मिट्टी धंस गई और यहां खुदाई कर रहे 5 मजूदर मलबे में दब गए. इसकी सूचना मिलने पर दमकल के 10 गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया.Surat Building Collapse
पहले भी हुए हादसे Surat Building Collapse
इससे पहले सूरत के रांदेर क्षेत्र के निरंजना अपार्टमेंट में हादसे में सितंबर 2020 में तीन मजदूरों की मौत हो गई थी. तब अपार्टमेंट का हिस्सा सुबह तड़के ढह गया था, जिससे नीचे सो रहे मजदूरों को चोट आई थीं. उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया था. Surat Building Collapse
वहीं सूरत में एथवालाइंस के पास मई में एक और 35 वर्षीय अपार्टमेंट ढह गया था. उस समय इमारत ने सुबह से ही झुकना शुरू कर दिया था लेकिन यह जल्द ही वह लोगों के ध्यान में आ गया था. दमकल ने मौके पर पहुंचकर 40 लोगों को अपार्टमेंट से निकाला था. आखिरकार जब ढांचा गिरा तब किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा था.