Traffic Rule Violation: पिछले दो वर्षों में गुजरात में यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए पुलिस द्वारा 72 लाख 60 हजार 552 ई-मेमो जारी किए गए हैं. इस दौरान 341.47 करोड़ रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया गया है. हालांकि इसमें से 70 करोड़ 80 लाख 2 हजार 258 रुपये का जुर्माना ही वसूल किया गया है. जबकि 270 करोड़ 67 लाख 5 हजार 890 रुपये का जुर्माना वसूला जाना बाकी है. Traffic Rule Violation
गुजरात के लोगों पर पुलिस ने आधा जुर्माना लगाया है. इस संबंध में कांग्रेस ने कहा है कि राज्य पुलिस यातायात नियमों के उल्लंघन के लिए ई-मेमो जारी करके संतुष्ट है. ई-मेमो जारी होने के बाद 80 प्रतिशत जुर्माना राशि अभी तक वसूल नहीं की गई है. Traffic Rule Violation
यह भी पढ़ें: गुजरात में खतरनाक हुई कोरोना की लहर, 24 घंटे में 1730 संक्रमित मिले
पुलिस द्वारा जारी किए गए ई-मेमो के आंकड़ों के अनुसार, अहमदाबाद में सबसे ज्यादा लोगों ने यातायात नियमों का उल्लंघन किया. अहमदाबाद के अलावा राजकोट और वडोदरा में सबसे ज्यादा ई-मेमो जारी किए गए हैं. इन तीन शहरों की तुलना में सूरत में कम ई-मेमो जारी किए गए हैं. इसका मतलब यह है कि अहमदाबादी यातायात के नियमों का उल्लंघन करने के मामले में सबसे अव्वल साबित हो रहे हैं. Traffic Rule Violation
सूरत में सर्वाधिक वसूली
अहमदाबाद में 26,72,509 लोगों को मेमो जारी किया गया है जबकि इस दौरान 19 करोड़ 87 लाख 23 हजार 600 जुर्माना वसूला गया है. वहीं 79 करोड़ 94 लाख 45 हजार 488 रुपये जुर्माना की राशि बाकी है. हालांकि दिलचस्प बात ये है कि राजकोट में अहमदाबाद से ज्यादा जुर्माना वसूला गया है. राजकोट में 17,83,509 मेमो जारी किए गए हैं जिसमें से 20 करोड़, 85 लाख 32 हजार 950 रुपये का जुर्माना वसूला गया है. इस सूची में वडोदरा तीसरे और सूरत चौथे नंबर पर है. Traffic Rule Violation
पहले गुजरात में पुलिस यातायात का उल्लंघन करने वाले लोगों को पकड़ती थी और जुर्माना वसूलती थी. इसके लिए अधिक समय और पुलिस की जरूरत होती थी. धीरे-धीरे पुलिस ने टेक्नॉलजी के माध्यम से हर सिग्नल पर सीसीटीवी कैमरे स्थापित किए. इससे ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों के घर पर ई-मेमो भेजती है. Traffic Rule Violation
दरअसल कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा में यह सवाल उठाया था कि पिछले दो वर्षों में कितने ई-मेमो जारी किए गए हैं और जुर्माना की कुल राशि कितनी है. कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा में प्रश्नकाल में जुर्माने की राशि पर सवाल उठाए थे. इसका जवाब मुख्यमंत्री ने दिया है.
गुजरात के प्रमुख शहरों में ट्रैफिक नियमों के उल्लंघन का ब्योरा
शहर | मेमो जारी | जुर्माना वसूला | जुर्माना बाकी |
अहमदाबाद | 26,72,509 | 19,87,23,600 | 79,94,45,488 |
राजकोट | 17,83,039 | 20,85,32,950 | 104,04,11,946 |
वडोदरा | 13,54,039 | 10,63,41,508 | 40,04,92,706 |
सूरत | 8,18,262 | 4,81,18,900 | 33,10,58,450 |