Gujarat Exclusive > राजनीति > ममता के गढ़ में पीएम मोदी की हुंकार, अब बंगाल के लोगों ने बना लिया परिवर्तन का मन

ममता के गढ़ में पीएम मोदी की हुंकार, अब बंगाल के लोगों ने बना लिया परिवर्तन का मन

0
589

पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीख जैसे-जैसे करीब आ रही है राजनीतिक दल एक्शन मोड में आ गए हैं. PM Modi Bengal election rally address

भारतीय जनता पार्टी ममता को उनके ही गढ़ में मात देने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बंगाल दौरे पर हैं.

बंगाल के कांथी में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने ममता सरकार पर जमकर हमला बोला.

ममता सरकार पर जमकर बरसे पीएम मोदी PM Modi Bengal election rally address

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि दीदी के राज में यहां हिंसा और बम धमाकों की खबरे आती है. धमाकों से पूरे-पूरे घर उड़ जाते हैं और दीदी की सरकार सिर्फ देखती रहती है.

इस स्थिति को हमें मिलकर बदलना होगा. बंगाल को शांति चाहिए, स्थिरता चाहिए, बम-बंदूकों और हिंसा से मुक्ति चाहिए. पीएम मोदी ने कहा दीदी इस बात से बौखलाई हुई हैं ​कि बंगाल के लोग उनका खेला समझ गए हैं. PM Modi Bengal election rally address

इसलिए तृणमूल वाले आजकल झूठ और प्रपंच पर उतर आए हैं. दीदी आपको नंदीग्राम ने बहुत कुछ दिया अब आप नंदीग्राम के लोगों को बदनाम कर रही हो. PM Modi Bengal election rally address

नंदीग्राम के स्वाभिमानी लोग इस अपमान की सजा आपको इस चुनाव में जरूर देंगे.

बंगाल के लोग बना चुके हैं परिवर्तन का मन PM Modi Bengal election rally address

प्रधानमंत्री मोदी ने मतता सरकार पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि दीदी आजकल मेदिनीपुर में आकर बार-बार बहाने बना रही हैं. PM Modi Bengal election rally address

दीदी उन बहनों और परिवारों को जवाब नहीं दे पाई जिनको पहले अंफान ने तबाह किया और फिर तृणमूल के टोलाबाजों ने लूट लिया.

लेकिन अब बंगाल के कोने से कोने से अब एक ही आवाज़ आ रही है, बंगाल के हर घर से एक ही आवाज़ आ रही है, बंगाल के हर मुख से एक ही आवाज़ आ रही है कि 2 मई दीदी जाछे और आसोल परिवर्तन आछे.

इसी मिट्टी का होगा अलगा मुख्यमंत्री PM Modi Bengal election rally address

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बंगाल का किसान भूल नहीं सकता कि कैसे दीदी ने उसके साथ निर्ममता दिखाई. दीदी ने आपको ​PM किसान सम्मान निधि से वंचित रखा.

बंगाल के किसान मोदी के शब्द लिखकर रखें, 2 मई को बंगाल के विकास के बीच आ रही दीवारें टूट जाएंगी. किसानों के हक के 3 साल के पैसे उनके खाते में जमा करके रहूंगा.

इस मौके पर PM ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि बंगाल में बीजेपी की जो राज्य सरकार आप बनाने जा रहे हैं, उसमें मुख्यमंत्री की ज़िम्मेदारी इसी मिट्टी की संतान की होगी. PM Modi Bengal election rally address

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/maharashtra-governor-bjp-memorandum/