केरल: पांच राज्यों में होने वाले चुनाव को लेकर भाजपा धुंआंधार चुनावी प्रचार कर रही है. जहां एक तरफ ममता के गढ़ में पीएम मोदी चुनावी सभा को संबोधित कर रहे हैं.
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह केरल के त्रिप्पुनिथुरा में रोडशो में हिस्सा लिया. इस दौरान अमित शाह ने विपक्षी दल कांग्रेस पर पर करार हमला बोलते हुए कहा कि कांग्रेस एक ‘कंफ्यूज पार्टी’ है.
केरल में कम्युनिस्ट के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और बंगाल में कम्युनिस्ट के साथ मिलकर चुनाव लड़ रही है. Kerala Amit Shah Roadshow
केरल में कांग्रेस पर जमकर बरसे अमित शाह Kerala Amit Shah Roadshow
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने थ्रिप्पुनिथुरा में रोड शो में हिस्सा लेने के बाद एक चुनावी जनसभा को संबोधिक करते हुए कहा शांति के लिए प्रसिद्ध केरल की भूमि LDF के नेतृत्व में भाजपा और आरएसएस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की हत्या से रक्त रंजित हुई है. Kerala Amit Shah Roadshow
भाजपा के नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश विकास कर रहा है और केरल में भ्रष्टाचार की नाव चल रही है.
भाजपा केरल के लोगों को देगी राजनीतिक विकल्प Kerala Amit Shah Roadshow
गृह मंत्री अमित शाह ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केरल एक जमाने में विकास और पर्यटन के मॉडल के रूप में, सबसे शिक्षित और शांतिप्रिय राज्य के रूप में जाना जाता था.
मगर LDF, UDF की सरकारों ने केरल को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाने का काम किया है. Kerala Amit Shah Roadshow
इस मौके पर अमित शाह ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि केरल की जनता LDF और UDF से परेशान है. Kerala Amit Shah Roadshow
यहां की जनता बीजेपी को एक विकल्प के रूप में देख रही है और मैं निश्चित रूप से कह सकता हूं कि हम बहुत अच्छी बढ़त के साथ इस बार केरल चुनाव में प्रदर्शन करेंगे.
‘कांग्रेस कंफ्यूट पार्टी’
इतना ही नहीं कांग्रेस पर हमला बोलते हुए अमित शाह ने कहा कांग्रेस पार्टी कंफ्यूज पार्टी है, यहां कम्युनिस्ट के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं और बंगाल में कम्युनिस्ट के साथ लड़ रहे हैं.
वो इतने कंफ्यूज हैं. इनका नेतृत्व भी कंफ्यूज और पार्टी भी कंफ्यूज है. Kerala Amit Shah Roadshow
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-bengal-election-rally-address/