PM Modi Rally: पश्चिम बंगाल के कांथी में बुधवार को चुनावी रैली के दौरान मंच पर एक अलग ही नजारा देखने को मिला. मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बैठे थे, तभी एक बीजेपी कार्यकर्ता उनके पैर छूने के लिए आगे बढ़ा और नतमस्कत हो गया. इसी बीच पीएम अपनी कुर्सी से उठे और उन्हें पैर छूने से रोक और स्वयं पैर छूकर कार्यकर्ता का अभिवादन किया. PM Modi Rally
बताया जा रहा है कि पीएम ने जिस नेता का पैर छुआ उनका नाम अनूप चक्रवर्ती हैं. अनूप कांथी में भाजपा अध्यक्ष हैं. PM Modi Rally
यह भी पढ़ें: आमिर खान कोरोना से संक्रमित, घर पर हुए क्वारेंटीन
भाजपा ने यह वीडियो शेयर करते हुए इसे ‘संस्कार का भाव’ बताया है. पार्टी ने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से लिखा, ‘भाजपा एक ऐसा सुसंस्कृत संगठन है, जहां कार्यकर्ताओं में एक-दूसरे के प्रति समान संस्कार का भाव रहता है.’ PM Modi Rally
भाजपा एक ऐसा सुसंस्कृत संगठन है, जहां कार्यकर्ताओं में एक-दूसरे के प्रति समान संस्कार का भाव रहता है।
पश्चिम बंगाल में चुनावी रैली के दौरान मंच पर जब एक भाजपा कार्यकर्ता पैर छूने आया, तो पीएम श्री @narendramodi ने भी पैर छूकर कार्यकर्ता का अभिवादन किया।#BanglarUnnotiteBJPChai pic.twitter.com/QDGSKNqbBb
— BJP (@BJP4India) March 24, 2021
वीडियो में क्या
दरअसल पश्चिम बंगाल के कांथी में मोदी जनसभा को संबोधित करने मंच पर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने वहां मौजूद नेताओं और जनता का अभिवादन किया. फिर कुर्सी पर बैठ गए. दूसरी ओर जैसी ही पीएम मोदी मंच पर लगीं कुर्सियों पर बैठे एक कार्यकर्ता उनके सामने आकर शाष्टांग दंडवत हो गया. मोदी उठ खड़े होते हैं और उन्हें हाथों से उठाने की कोशिश करते हैं और फिर उनके पैर छू लेते हैं. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ता से इशारों में ऐसा नहीं करने के लिए भी कहा. PM Modi Rally
शुभेंदु ने भी की कोशिश
मंच पर ममता बनर्जी के खिलाफ नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने जब पीएम मोदी के पैर छूने की कोशिश की तो उन्होंने शुवेंदु को भी ऐसा करने से रोक दिया. फिर पीएम ने पीठ थपथपा कर अधिकारी का अभिवादन स्वीकार किया और उनके साथ अपने जुड़ाव को दर्शाया. PM Modi Rally