Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में होलिका दहन की इजाजत, लेकिन होली खेलने पर पाबंदी

गुजरात में होलिका दहन की इजाजत, लेकिन होली खेलने पर पाबंदी

0
881

Gujarat Holi Guidelines: गुजरात में कोरोना वायरस का आतंक काफी बढ़ चुका है. इसी बीच होली को लेकर गुजरात सरकार ने एक आदेश जारी किया है. गुजरात में होली के अवसर पर होलिका दहन करने की इजाजत होगी, लेकिन होली खेलने के लिए सभी तरह आयोजन पर रोक लगा दी गई है. राज्य के गृह मंत्रालय ने इसको लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. Gujarat Holi Guidelines

गुजरात सरकार ने होली को लेकर दिशानिर्देश जारी किए हैं. सरकार ने कहा कि होली परंपरागत रूप से सीमित रिवाजों के साथ मनाई जा सकती है. रंग वाले दिन सार्वजनिक समारोहों और भीड़ वाले इवेंट्स की अनुमति नहीं होगी. Gujarat Holi Guidelines

यह भी पढ़ें: पीएम के आगे नतमस्तक हुआ भाजपा नेता, मोदी ने पलटकर छू लिए उसी के पांव

होलिका दहन परंपरा का निर्वहन भी सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी में किया जा सकता है. आज से पांच दिन बाद यानी कि 29 मार्च को होली का त्योहार है. होलिका दहन 28 मार्च की रात को होगा. Gujarat Holi Guidelines

होलिया दहन को इजाजतपटेल

गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल ने कहा कि आवासीय सोसायटियों और गांवों में सीमित संख्या में लोगों की मौजूदगी के साथ सरकार ‘होलिका दहन’ की इजाजत देगी. उन्होंने कहा कि लोगों को भीड़ में एक दूसरे पर रंग डालने की अनुमति नहीं होगी. पटेल ने कहा, ‘इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. हालांकि मुझे विश्वास है कि गुजरात के लोग नियमों का पालन करेंगे और होली नहीं खेलेंगे.’ Gujarat Holi Guidelines

गुजरात में कोरोना की ताजा स्थिति

बता दें कि गुजरात में कोरोना वायरस की नई लहर खतरनाक होती जा रही है. रोज बढ़ते मामलों के बीच राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है. मंगलवार को राज्य में कुल 1730 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. वहीं इस दौरान 1255 लोगों ने कोरोना को मात दी है. Gujarat Holi Guidelines

नए मामलों की बात करें तो सूरत में रिकॉर्ड तोड़ 577, अहमदाबाद में 509, वडोदरा में 162, राजकोट में 162 और भरूच में 140 नए मरीज मिले हैं. प्रदेश में कोरोना के कारण चार और लोगों की मौत हो गई. इनमें अहमदाबाद में 2 और सूरत में 2 मौतें शामिल हैं.

वर्तमान में राज्य में कुल 8,318 सक्रिय मामले हैं. इनमें से कुल 76 मरीज वेंटिलेटर पर हैं जबकि 8242 मरीजों की हालत स्थिर है. राज्य में अब तक कुल 2,77,603 मरीजों को छुट्टी दी जा चुकी है जबकि कुल 4458 मरीजों की मौत हो चुकी है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें