Gujarat Exclusive > यूथ > चोटिल श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज से बाहर, रोहित भी नहीं खेलेंगे दूसरा मैच

चोटिल श्रेयस अय्यर वनडे सीरीज से बाहर, रोहित भी नहीं खेलेंगे दूसरा मैच

0
592

India Vs England: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में भारत को दो बड़े झटके लगे हैं. टीम के स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर कंधे में लगी चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं रोहित शर्मा भी दूसरे वनडे में नहीं खेल पाएंगे. उन्हें भी दूसरे वनडे के दौरान बल्लेबाजी करते हुए चोट लगी थी. India Vs England

बीसीसीआई के मुताबिक, जॉनी बेयरस्टो की ओर से लगाए शॉट को बाउंड्री पर जाने से रोकने की कोशिश में अय्यर का बायां कंधा दब गया था. इस दौरान उनके कंधे की हड्डी खिसक गई थी. इसके बाद कुछ ही देर में उन्हें दर्द महसूस होने लगा और उन्हें अपने बाएं कंधे को पकड़ कर मैदान छोड़ कर जाना पड़ा. India Vs England

यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता

अय्यर के चोटिल होने के साथ ही अब उनका आगामी आईपीएल सत्र में खेल पाना मुश्किल लग रहा है. फिलहाल जानकारी सामने आई है कि वह आईपीएल 2021 से पहले हाफ के मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे. बता दें कि अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान हैं. ऐसे में अगर वह नहीं खेलते हैं तो टीम को नए कप्तान को चुनने की माथापच्ची करनी पड़ेगी. India Vs England

 

वहीं रोहित को बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड की 148 किलोमीटर की स्पीड वाली गेंद कोहनी पर लग गई थी, जिसके बाद उन्हें दर्द होने लगा था. वह फील्डिंग करने नहीं उतर पाए थे. India Vs England

पहले वनडे में असफल रहे थे दोनों

रोहित और श्रेयस इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मैच में कुछ खास नहीं कर सके थे. रोहित ने पहले मैच में 42 गेंदों पर 28 रनों की पारी खेली, जिसमें चार चौके शामिल रहे. वहीं श्रेयस अय्यर के प्रदर्शन की बात करें तो वे चौथे नंबर पर खेलने आए और सस्ते में आउट होकर वापस पवेलियन लौट गए. India Vs England

भारत और इंग्लैंड के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला 26 मार्च को पुणे में खेला जाएगा. पहले वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 66 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है लेकिन उसके दो सितारों के ना होने से अगले मुकाबले में इंग्लैंड की टीम वापसी कर सकती है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें