Gujarat Corona Update: गुजरात एकबार फिर कोरोना संक्रमण का गढ़ बन गया है. पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना वायरस के 1790 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान 8 और लोगों की मौत हो गई. राज्य में अब तक कोरोना से कुल 4466 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Corona Update
आज गुजरात में 1277 मरीजों ने कोरोना को मात दी. राज्य में अब तक 2,78,880 लोगों ने कोरोना को हराया है. वहीं प्रदेश में कोरोना से ठीक होने की दर 95.45 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वर्तमान में 8823 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 79 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 8744 लोगों की हालत स्थिर है. Gujarat Corona Update
यह भी पढ़ें: गुजरात में कोरोना के बढ़ते मामलों पर स्वास्थ्य मंत्रालय ने जताई चिंता
ताजा मामलों की स्थिति
आज गुजरात में कोरोना से आठ लोगों की मौत हुई. इनमें से अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 2, सूरत कॉर्पोरेशन के साथ 2, गांधीनगर, जामनगर कॉर्पोरेशन, राजकोट कॉर्पोरेशन और वडोदरा कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई. Gujarat Corona Update
ताजा मामलों की बात करें तो अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 506, सूरत कॉर्पोरेशन में 480, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 145, राजकोट कॉर्पोरेशन में 130, सूरत में 102, भावनगर कॉर्पोरेशन में 27, जामनगर कॉर्पोरेशन में 22, गांधीनगर कॉर्पोरेशन में 21 और वडोदरा में 20 नए मरीज मिले. Gujarat Corona Update
टीकाकरण की स्थिति
गुजरात में कुल 36,77,467 लोगों को अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है जबकि 6,17,132 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है. आज राज्य में कुल 1,90,858 लोगों को टीका लगाया गया. वहीं अब तक राज्य में किसी व्यक्ति में भी इस टीके के कारण कोई गंभीर दुष्प्रभाव नहीं देखने को मिले हैं. Gujarat Corona Update
उधर राज्य सरकार ने कोरोना के प्रसारण को रोकने के लिए महाराष्ट्र से गुजरात आने वाले सभी यात्रियों के लिए 72 घंटों में RTPCR टेस्ट कराना अनिवार्य कर दिया है. साथ ही, महाराष्ट्र से आने वाले सभी लोगों की स्क्रीनिंग अनिवार्य कर दी गई है.