Gujarat Exclusive > गुजरात > 2 महीने की बेटी के लिए पिता ने चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन

2 महीने की बेटी के लिए पिता ने चांद पर खरीदी एक एकड़ जमीन

0
731

Surat News: बच्चों की ख्वाहिशों को पूरा करने की कोशिश हर माता-पिता की होती है. वे दुनिया की हर खुशी अपने बच्चों के नाम करना चाहते हैं. कुछ लोग जन्म से पहले ही अपने बच्चों के भविष्य की तैयारियां शुरू कर देते हैं तो कुछ जन्म के बाद. कुछ ऐसा ही काम सूरत के एक पिता ने किया है. Surat News

सूरत में एक पिता ने अपनी दो महीने की बेटी को चांद पर एक एकड़ जमीन का उपहार दिया है. Surat News

यह भी पढ़ें: BJP नेता के बेटे ने पास की MBBS की परीक्षा, कांग्रेस ने जांच की मांग की

सूरत के सरथाणा इलाके में रहने वाले विजय कथेरिया ने अपने दो महीने की बेटी नित्या को उपहार के तौर पर चांद पर जमीन दी है. विजयभाई कांच के एक व्यापारी हैं जो मूल रूप से सौराष्ट्र के हैं और वर्तमान में सूरत के सरथाणा क्षेत्र में रहते हैं. Surat News

Surat News

पिता देना चाहते थे खास तोहफा

विजयभाई के घर दो महीने पहले ही नन्हीं नित्या का जन्म हुआ था. बेटी के जन्म के समय ही विजयभाई ने सोच लिया था कि वह अपनी बेटी को कुछ तोहफा देंगे. तब नित्या के पिता ने अपनी बेटी को एक उपहार देना का फैसला किया लेकिन वह उपहार अन्य उपहारों से कही अलग और खास था. Surat News

Surat News

विजयभाई ने न्यूयॉर्क इंटरनेशन लूनार लैंड रजिस्ट्री नामक कंपनी से संपर्क किया और 13 मार्च को चंद्रमा पर जमीन खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन किया. एक एकड़ भूमि की खरीद के लिए आवेदन को कंपनी द्वारा स्वीकार कर लिया गया. इसके बाद कंपनी ने सभी कानूनी कार्रवाई पूरी की और विजय कथेरिया को जमीन खरीदने के मंजूरी मिलने का ईमेल किया. इसके बाद उन्हें कंपनी ने इससे जुड़े सभी कागजात भेजे. Surat News

गौरतलब है कि विजयभाई चांद पर जमीन खरीदने वाले पहले व्यापारी हैं. हालांकि नित्या शायद दुनिया की सबसे कम उम्र की लड़की है जिसके नाम पर चांद पर अपनी जमीन है. यह दावा किया गया है कि आने वाले दिनों में कंपनी द्वारा आधिकारिक तौर पर इस दावे की घोषणा की जाएगी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें