Gujarat Covid-19 Update: गुजरात में कोरोना संक्रमण संक्रमण की रफ्तार तेज होती जा रही है जिसके कारण अब स्थिति नियंत्रण से बाहर जाती दिख रही है. राज्य में लगातार पांचवें दिन रिकॉर्ड तोड़ कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. गुजरात में पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक 2190 नए मामले दर्ज किए गए. Gujarat Covid-19 Update
वहीं इस दौरान 6 और लोगों की मौत हो गई. अब तक प्रदेश में 2,96,320 लोगों ने कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं जबकि इस महामारी से कुल 4479 लोगों की मौत हो चुकी है. Gujarat Covid-19 Update
यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में आरक्षण मामले पर यूपी सरकार को बड़ी राहत
आज राज्य में 1422 लोगों ने कोरोना को मात दी. अब तक यहां 2,81,707 ने कोरोना को हराया है. राज्य में कोरोना से ठीक होने की दर 95.07 प्रतिशत तक पहुंच गई है. वर्तमान में 10,134 सक्रिय मामले हैं, जिनमें से 83 वेंटिलेटर पर हैं जबकि 10,051 लोगों की हालत स्थिर है. Gujarat Covid-19 Update
ताजा मामलों की स्थिति
आज राज्य में कुल 6 लोगों की मौत हुई जिसमें से सूरत कॉर्पोरेशन में चार जबकि अहमदाबाद कॉर्पोरेशन और राजकोट कॉर्पोरेशन में एक-एक व्यक्ति की जान गई. Gujarat Covid-19 Update
ताजा मामलों की बात करें तो आज सर्वाधिक नए मामले अहमदाबाद कॉर्पोरेशन से सामने आए. अहमदाबाद कॉर्पोरेशन में 609, सूरत कॉर्पोरेशन में 604, वडोदरा कॉर्पोरेशन में 165, राजकोट कॉर्पोरेशन में 139 और सूरत में 136 नए मामले सामने आए हैं. Gujarat Covid-19 Update
टीकाकरण की स्थिति
गुजरात में कुल 40,89,217 लोगों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है और 6,25,153 लोगों को वैक्सीन की दूसरी खुराक दी गई है. आज राज्य में कुल 2,29,051 लोगों को टीका लगाया गया. अब तक राज्य में किसी भी व्यक्ति में कोरोना वैक्सीन का दुष्प्रभाव सामने नहीं आया है.