Assembly Elections: आज देश के दो राज्यों में विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान हो रहा है. पश्चिम बंगाल में कड़ी सुरक्षा के बीच 30 सीटों पर मतदान हो रहा है, जिनमें से ज्यादातर कभी नक्सल प्रभावित इलाका रहे जंगल महल में हैं. इन 30 सीटों पर 73 लाख से अधिक मतदाता 191 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे. फिलहाल बंगाल में 11 बजे तक 24.48 फीसदी वोटिंग होने की खबर सामने आई है. हालांकि वोटिंग प्रतिशत में गड़बड़ी को लेकर चुनाव आयोग में शिकायत भी की गई है. Assembly Elections
मतदान शुरू होने से पहले ही कई मतदान केंद्रों के बाहर लंबी कतारें देखी गई. लोग गर्मी और बाद में हिंसा की किसी आशंका से बचने के लिए सुबह-सुबह ही मतदान के लिए उमड़ पड़े. Assembly Elections
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना की आफत, 24 घंटे में 62 हजार नए मामले मिले
वहीं असम में भी पहले चरण में कुल 47 सीटों के लिए वोटिंग शुरू हो गई है. इन सीटों पर सुबह सात बजे से लेकर शाम 6 बजे तक मतदान होगा. पहले चरण में कुल 295 उम्मीदवारों की किस्मत दांव पर है. ताजा जानकारी के मुताबिक असम में 11 बजे तक 24.61 फीसदी वोटिंग हुई है. Assembly Elections
शुभेंदु अधिकारी के भाई पर हमला
टीएमसी छोड़कर भारतीय जनता पार्टी से जुड़ने वाले शुभेंदु अधिकारी के भाई पर आज हमला हुआ है. बता दें कि सुबह शुभेंदु अधिकारी के भाई ने टीएमसी पर आरोप लगाया था. इसके बाद कुछ लोगों ने उनके साथ मारपीट भी की है. उनकी गाड़ी का शीशा चारों तरफ से टूट गया है. ड्राइवर को कुछ चोटें भी आई हैं. Assembly Elections
ऐप में गड़बड़ी का आरोप
उधर बंगाल में टीएमसी ने चुनाव आयोग की ऐप में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. इसी सिलसिले में टीएमसी का प्रतिनिधिमंडल 12 बजे चुनाव से शिकायत करने जाएगा. वहीं बीजेपी का आरोप है कि उनके कार्यकर्ताओं पर लगातार हमला किया जा रहा है. इसकी शिकायत बंगाल बीजेपी प्रभारी कैलाश विजयवर्गीय दोपहर 2 बजे चुनाव आयोग से शिकायत करने जाएंगे. Assembly Elections