Sachin Tendulkar Covid: देश में कोरोना वायरस की लहर भयावह होती जा रही है. इसी बीच खबर है कि मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं. भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. Sachin Tendulkar Covid
बता दें कि सचिन हाल ही में रायपुर में खत्म हुई रोड सेफ्टी सीरीज में भाग लेकर मुंबई लौटे हैं. पिछले रविवार को उन्होंने फाइनल मुकाबला खेला था. Sachin Tendulkar Covid
यह भी पढ़ें: देश में कोरोना की आफत, 24 घंटे में 62 हजार नए मामले मिले
सचिन ने खुद के संक्रमित होने की जानकारी दी है. हालांकि सचिन के लिए राहत की बात ये है कि उनके परिवार के अन्य सदस्यों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. Sachin Tendulkar Covid
सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर एक पोस्ट में लिखा, “हल्के लक्षण के बाद मैं कोरोना पॉजिटिव पाया गया हूं. मैंने खुद को होम क्वारनटीन कर लिया है. इसके अलावा मैं इस महामारी से संबंधित सभी जरूरी प्रोटोकॉल को फॉलो कर रहा हूं. मैं सभी हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स को धन्यवाद देता हूं. आप सभी अपना ख्याल रखें.”
— Sachin Tendulkar (@sachin_rt) March 27, 2021
इंडिया लीजेंड्स को जिताया था खिताब
सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में इंडिया लीजेंड्स को वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी20 सीरीज का खिताब जिताया था. सचिन इस टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान थे. इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था. फाइनल मुकाबले में सचिन ने 30 रन बनाए थे. Sachin Tendulkar Covid
इस टूर्नामेंट में सचिन तेंदुलकर तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे थे. उन्होंने सात मैचों में तीन अर्धशतकों की मदद से 233 रन बनाए थे. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट लगभग 139 का रहा था. टीम में युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, मनप्रीत सिंह गोनी, प्रज्ञान ओझा सहित कई पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन के साथ खेलते नजर आए थे. इसके अलावा दुनिया के कई देशों के रिटायर्ड खिलाड़ियों ने भी हिस्सा लिया था. Sachin Tendulkar Covid