Gujarat Exclusive > राजनीति > बंगाल में मतदान के बीच मतुआ समुदाय के बीच पहुंचे पीएम मोदी, मंदिर में टेका मत्था

बंगाल में मतदान के बीच मतुआ समुदाय के बीच पहुंचे पीएम मोदी, मंदिर में टेका मत्था

0
333

PM Modi in Bangladesh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो दिनों के बांग्लादेश दौरे पर हैं. इस दौरे पर उनका कार्यक्रम काफी व्यस्त है. शनिवार को पीएम मोदी ने दक्षिण-पश्चिम के ईश्वरीपुर गांव स्थित प्राचीन जेशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा अर्चना की. साथ ही उन्होंने ओराकांडी के मतुआ समुदाय के मंदिर पहुंचे, जहां उन्होंने पूजा अर्चना की. PM Modi in Bangladesh

उन्होंने खुद ट्वीट कर पूजा का एक वीडियो साझा किया है. उन्होंने लिखा है, “जेशोरेश्वरी काली मंदिर में पूजा कर अभिभूत हूं.” इस दौरान उन्होंने समस्त मानव जाति के कल्याण की कामना की. PM Modi in Bangladesh

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर को हुआ कोरोना, पिछले संडे खेला था फाइनल मैच

पीएम मोदी शनिवार को ओराकांडी के मतुआ समुदाय के मंदिर पहुंचे, जहां उन्हें पूजा अर्चना की. ओराकांडी वो जगह है जहां मतुआ समुदाय के संस्थापक हरिशचंद्र ठाकुर का जन्म हुआ था. पीएम मोदी ने कहा कि मैं कई वर्षों से इस अवसर का इंतजार कर रहा था. बांग्लादेश की 2015 की यात्रा के दौरान मैंने ओराकांडी आने की इच्छा जाहिर की थी और वो इच्छा पूरी हो गई. PM Modi in Bangladesh

पीएम नरेंद्र मोदी ने मां काली को एक मुकुट, साड़ी व अन्य पूजन सामग्रियां भी अर्पित की और अंत में मंदिर की परिक्रमा भी की. चांदी से निर्मित इस  ‘मुकुट’ पर सोने की परत चढ़ाई गई है. इसे एक पारंपरिक कारीगर द्वारा तीन सप्ताह में हाथ से बनाया गया है. मंदिर परिसर में पहुंचने पर प्रधानमंत्री का स्वागत शंख बजाकर, तिलक लगाकर और अन्य पारंपरिक तरीकों से किया गया. PM Modi in Bangladesh

बंगाल चुनाव से कनेक्शन

पीएम मोदी के बंगाल दौरे को बंगाल चुनाव से जोड़कर देखा जा रहा है. आज पश्चिम बंगाल में पहले चरण में 30  विधानसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. इनमें से अधिकतर सीटें एक समय नक्सल प्रभावित रहे जंगलमहल इलाके में आती हैं. वहीं बंगाल में मतुआ समुदाय के लोगों की भी अच्छी संख्या है. पश्चिम बंगाल में मतुआ समुदाय की आबादी करीब 2 करोड़ा है. PM Modi in Bangladesh

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें