पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का आगाज हो चुका है. असम और पश्चिम बंगाल में पहले में पहले चरण के लिए मतदान कल हो चुका है. Kerala Election Rally Rajnath Singh
इस बीच 6 अप्रैल को केरल की 140 सीटों पर होने वाले मतदान को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. भाजपा के सीनियर नेता लगातार केरल का दौरा कर चुवानी प्रचार कर चुके हैं.
इसी सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए आज रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह केरल पहुंच इस दौरान उन्होंने एक रोड शो और चुनावी सभा में हिस्सा लिया.
LDF और UDF खेल रही हैं ‘फ्रैंडली मैच’ Kerala Election Rally Rajnath Singh
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सत्तारूढ़ माकपा नीत एलडीएफ और विपक्षी दल कांग्रेस के नेतृत्व वाले यूडीएफ पर जोरदार हमला बोलते हुए कहा कि LDF और UDF दोनों केरल में फ्रैंडली मैच खेल रहे हैं.
जीत चाहे LDF की हो या UDF की, अंत में हार केरल की जनता की हो रही है. जनता महसूस करती है कि राज्य को नए राजनीतिक पार्टी की ज़रूरत है.
नया राजनीतिक विकल्प कोई यहां दे सकता है तो वह BJP है. Kerala Election Rally Rajnath Singh
तिरुवनंतपुरम में राजनाथ सिंह ने किया रोड शो
इतना ही नहीं उन्होंने भरोसा जताते हुए कहा कि भाजपा का केरल में मतदान प्रतिशत इस बार निश्चित रूप से बढ़ रहा है और सीटें भी बढ़ेंगी. केरल में कभी LDF कभी UDF का क्रम चलता रहा है.
लेकिन भाजपा अब केरल में एक विकल्प के रूप में उभर कर आई है. लोगों में विश्वास बढ़ा है कि BJP भी यहां भूमिका अदा कर सकती है. Kerala Election Rally Rajnath Singh
भाजपा ही एकमात्र विकल्प Kerala Election Rally Rajnath Singh
तिरुवनंतपुरम में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं LDF और UDF से पूछना चाहता हूं कि केरल में 100% साक्षरता दर होने के बावजूद भी यह दूसरे राज्यों के मुकाबले में पीछे क्यों है?
मैं मानता हूं कि आजादी के 7 दशकों के बाद भी यह राज्य LDF और UDF के चंगुल से बाहर नहीं आ पाया है. Kerala Election Rally Rajnath Singh
लेकिन अगर केरल में भाजपा सरकार बनाती है तो हम केंद्र की नीतियों को केरल में प्रभावी रूप से लागू करेंगे. गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों को हर साल 6 गैस सिलेंडर देंगे.
भाजपा केरल में हिंसा और भ्रष्टाचार को खत्म करेगी. भाजपा जाति, धर्म के नाम पर राजनीति नहीं करती है. Kerala Election Rally Rajnath Singh
इस मौके पर भाजपा नेता और केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि केरल में अगर हमारी सरकार बनती है तो हम यहां निश्चित रूप से लव जिहाद के ख़िलाफ़ क़ानून बनाएंगे.
हर साल हम मछुआरों के बैंक खाते में 6,000 रुपए की राशि डालेंगे. हाई स्कूल के छात्रों को मुफ्त में लैपटॉप देंगे. Kerala Election Rally Rajnath Singh
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/pm-modi-mann-ki-baat-3/