Gujarat Exclusive > गुजरात > क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा की पत्नी रीवाबा की नसीहत, घर का काम करने से बेटों की दरबारी खत्म नहीं होगी

क्रिकेटर रवींद्र जाडेजा की पत्नी रीवाबा की नसीहत, घर का काम करने से बेटों की दरबारी खत्म नहीं होगी

0
1966

जामनगर: भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जाडेजा की पत्नी रीवाबा जाडेजा ने हाल ही में जामनगर के मोटी लखाणी गांव में महिलाओं के साथ एक संवाद कार्यक्रम आयोजित किया था.

जिसमें उन्होंने बेटियों की पढ़ाई पर जोर देते हुए कहा कि गृहकार्य करने से बेटों की दरबारी खत्म नहीं होगा. Ravindra Jadeja wife controversial statement

रीवाबा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जोरदार वायरल हो रहा है. हालांकि रीवाबा के बयान इस बयान का कर्णी सेना ने निंदा की है.

रीवाबा की नसीहत Ravindra Jadeja wife controversial statement

मिल रही जानकारी के अनुसार, मोटी लखाणी गांव में सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के लिए रीवाबा पहुंची थी. Ravindra Jadeja wife controversial statement

महिलाओं से बात करते हुए उन्होंने कहा कि गृहकार्य के लिए हम अपने बेटों से भी मदद ले सकते हैं. उन्होंने सार्वजनिक रूप से कहा “मेरे पति रवींद्र सिंह जाडेजा घर का 50 प्रतिशत काम करते हैं.”

अगर मैं रोटी बनाता हूं, तो रवींद्र चाय बनाते हैं. घर का काम करने से जाडेजा या झाला उपनाम की इज्जत नहीं घटेगी.

इतना ही उसने कहा कि झाड़ू उठाने से हमारी दरबारी खत्म नहीं होगी.

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल Ravindra Jadeja wife controversial statement

रीवाबा का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वीडियो में, रीवाबा का कहना है कि बेटी को पढ़ाना और बेटे को झाड़ू देना एक ही बात है.

हमें अपनी मानसिकता बदलने की जरूरत है. घर के कामों में अपने बेटों की भी मदद लेनी चाहिए.

कर्णी सेना ने बयान की निंदा Ravindra Jadeja wife controversial statement

करणी सेना ने रिवाबा के बयान की निंदा करते हुए कहा कि रीवाबा जाडेजा सस्ती लोकप्रियता हासिल करने के लिए ऐसा बयान दिया है. रीवाबा जाडेजा के बयान से समाज पर नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

रीवाबा के इस बयान की कर्णी सेना ने निंदा करती है. समाज में पुरुष और महिला समान हैं.

महिलाएं आज आईएएस, आईपीएस और राजनीति में भी दखल दे रही हैं. जिससे साबित होता है कि सभी समान हैं. Ravindra Jadeja wife controversial statement

उल्लेखनीय है कि रीवाबा जाडेजा राजपूत करणी सेना की गुजरात प्रदेश महिला विंग की अध्यक्ष भी हैं. इस वीडियो में वह राजपूत समुदाय से बेटियों को शिक्षित करने की अपील कर रही हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/morwa-haduff-assembly-by-election-nomination/