गांधीनगर: गुजरात में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. अहमदाबाद में दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली वृद्धि के बाद एक बार फिर शहर कोरोना का हॉटस्पॉट बनता जा रहा है.
अहमदाबाद आईआईएम के बाद गांधीनगर सर्किट हाउस में कोरोना विस्फोट की जानकारी सामने आ रही है. Gandhinagar Circuit House Corona knock
गांधीनगर सर्किट हाउस के मैनेजर समेत 14 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
गांधीनगर सर्किट हाउस के 14 कर्मचारी संक्रमित Gandhinagar Circuit House Corona knock
मिल रही जानकारी के अनुसार गांधीनगर सर्किट हाउस के मैनेजर, स्टोर मैनेजर और रसोई को मिलाकर 14 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है.
कोरोना विस्फोट के बाद अन्य कर्मचारियों का कोरोना परीक्षण करने का निर्णय लिया गया है. इतना ही नहीं सर्किट हाउस की कैंटीन को भी फिलहाल के लिए बंद रखने का फैसला किया गया है.
यह पता चला है कि कुछ विधायक सर्किट हाउस में भी रुक रहे थे क्योंकि विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. सर्किट हाउस के कर्मचारी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं.
इसकी जानकारी मिलने पर यहां रुकने वाले विधायकों में चिंता की लहर दौड़ गई है. Gandhinagar Circuit House Corona knock
आने वाले दिनों में गांधीनगर निगम का होने वाला है चुनाव Gandhinagar Circuit House Corona knock
उल्लेखनीय है बीते दिनों आयोजित होने वाले गुजरात के स्थानीय निकाय चुनावों के बाद से राज्य में कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बना रही है.
इसी बीच 18 अप्रैल को गांधीनगर नगर निगम चुनाव होने जा रहे हैं. इस बीच गांधीनगर में कोरोना दैनिक मामलों की संख्या में वृद्धि की वजह से चुनाव को लेकर होने वाले सियासी हंगामे में नेताओं को कोरोना दिशानिर्देशों का सख्ती से पालन करना होगा. अगर ऐसा नहीं हुआ तो गांधीनगर के लोगों को इससे बुरी स्थिति से गुजरना पड़ेगा. Gandhinagar Circuit House Corona knock
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/ravindra-jadeja-wife-controversial-statement/