India Corona Update: भारत में कोरोना वायरस अत्याधिक जानलेवा होता जा रहा है. बुधवार की रिपोर्ट के मुताबिक, देश में नए मामलों में मामूली गिरावट तो दर्ज की गई है लेकिन मरने वालों की तादात में भारी बढ़ोतरी देखने को मिली है. पिछले 24 घंटे में देश में 354 लोगों की मौत हो गई. 16 दिसबंर के बाद पहली बार एक दिन में साढ़े तीन सौ से ज्यादा संक्रमितों की मौत हुई है. India Corona Update
स्वास्थ्य मंत्रालय की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 53,480 नए कोरोना केस आए. हालांकि 41,280 लोग कोरोना से ठीक भी हुए हैं. India Corona Update
देश में कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,149, 335 हो गई है. इसमें से 11,434,301 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं. मंत्रालय के अनुसार देश में इस वक्त एक्टिव केस 5,52,566 है. इस खतरनाक वायरस के कारण अब तक 1,62,468 लोगों की मौत हो चुकी है. India Corona Update
महाराष्ट्र में सर्वाधिक मामले
पिछले 24 घंटे में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं. महाराष्ट्र में 27,918, छत्तीसगढ़ में 3,108, कर्नाटक में 2,975, केरल में 2,389 और तमिलनाडु में 2,342 नए मामले सामने आए हैं. वहीं गुजरात में कोरोना वायरस के 2220 नए मामले सामने आए थे. India Corona Update
टीकाकरण की स्थिति
उधर मंगलवार शाम सात बजे तक देश में लोगों को टीके की 6,24,08,333 खुराकें दी जा चुकी हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, 82,00,007 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई है जबकि 52,07,368 स्वास्थ्य कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है. इसी तरह अग्रिम पंक्ति के 90,08,905 कर्मियों को टीके की पहली खुराक लगाई गई है जबकि 37,70,603 अग्रिम पंक्ति के कर्मियों को टीके की दूसरी खुराक दी गई है.