Gujarat Exclusive > देश-विदेश > पाकिस्तान ने भारत से कपास और सूती धागे के आयात को दी मंजूरी

पाकिस्तान ने भारत से कपास और सूती धागे के आयात को दी मंजूरी

0
176

India Pak Trade: भारत और पाकिस्तान ने दोनों देशों के बीच शांति की दिशा में कदम बढ़ाना शुरू कर दिया है. इसी कड़ी में पाकिस्तान की इमरान सरकार ने एक बड़ा फैसला किया है. आर्थिक मामलों से जुड़ी इमरान कैबिनेट ने भारत के साथ फिर से व्यापार शुरू करने की मंजूरी दी है. अब पाकिस्तान जून 2021 तक भारत से कपास का आयात करेगा. India Pak Trade

समाचार एजेंसी रायटर्स ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि पाकिस्तान के आर्थिक समन्वय परिषद ने भारत ने कपास और सूत के आयात की इजाजत दे दी है. India Pak Trade

यह भी पढ़ें: गोत्र विवाद पर ओवैसी ने पूछा- मेरे जैसों का क्या, जो ना शांडिल्य हैं ना जनेऊधारी?

उधर पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान चीनी को लेकर भी जल्द फैसला ले सकता है और आयात पर मुहर लगा सकता है. पाकिस्तान चीनी और कपास के आयात के पक्ष में इसलिए आया है क्योंकि पाकिस्तान को इन दोनों के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ रही थी. India Pak Trade

धारा 370 हटने के बाद लगी थी रोक

बता दें कि साल 2019 में अगस्त में जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटने के बाद पाकिस्तान और तिलमिला उठा था. पाकिस्तान ने भारत के साथ ट्रेड बंद कर दिया था. उधर भारत ने भी पुलवामा हमले के बाद से पाकिस्तान से आने वाली सभी वस्तुओं पर 200 प्रतिशत ड्यूटी लगा दी थी. इसके चलते दोनों देशों के बीच व्यापार लगभग ठप हो गया था. India Pak Trade

इमरान ने अलावा कश्मीर का राग

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के पाकिस्तान डे पर लिखे पत्र के जवाब में इमरान खान ने पत्र लिखकर पीएम मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा था पाकिस्तान की जनता भी भारत समेत सभी पड़ोसी देशों के साथ शांति और सहयोगपूर्ण रिश्ता चाहती है. India Pak Trade

इमरान खान ने लिखा- हमें यह विश्वास है कि दक्षिण एशिया में लंबे समय तक शांति और स्थायित्व भारत-पाकिस्तान के बीच संभी मुद्दों को सुलझाए जाने खासकर जम्मू कश्मीर विवाद पर निर्भर करता है. साकारात्मक और नतीजापूर्ण बातचीत के लिए सौहार्द वातावरण का बनाया जाना जरूरी है. उन्होंने इसमें आगे कहा कि वे कोविड-19 महामारी के खिलाफ लड़ाई को लेकर भारतीय जनता को शुभकामनाएं देना चाहते हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें