Gujarat Exclusive > राजनीति > दूसरे चरण का मतदान: पश्चिम बंगाल में 12 बजे तक 37.42 फीसदी मतदान

दूसरे चरण का मतदान: पश्चिम बंगाल में 12 बजे तक 37.42 फीसदी मतदान

0
321

2nd Phase Election: पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए आज मतदान हो रहा है. कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सुबह सात बजे से मतदान केंद्रों पर लोग वोट डालने पहुंच रहे हैं. बंगाल की 30, असम की 39 सीटों पर वोट डल रहे हैं. 2nd Phase Election

बंगाल और असम में वोटिंग की रफ्तार अब बढ़ने लगी है. बंगाल में दोपहर 12 बजे तक 37.42 फीसदी वोटिंग हुई है, जबकि असम में अभी 27.45 फीसदी वोट डाले गए हैं. 2nd Phase Election

दूसरे चरण की सबसे हॉट सीट नंदीग्राम में वोटिंग पर आज पूरे देश की निगाहें हैं क्योंकि यहां से खुद बंगाल की सीएम ममता बनर्जी मैदान में हैं. उनके खिलाफ कभी उनके सहयोगी रहे बीजेपी प्रत्याशी सुवेंदु अधिकारी मैदान में हैं. पश्चिम बंगाल की नंदीग्राम सीट तृणमूल कांग्रेस और बीजेपी दोनों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन गया है. 2nd Phase Election

ईवीएम में गड़बड़ी की शिकायत

गुरुवार सुबह से ही कई सीटों पर ईवीएम में गड़बड़ी और मारपीट की खबरें आई. तृणमूल कांग्रेस और भारतीय जनता पार्टी ने एक दूसरे पर वोटरों को धमकाने का आरोप लगाया. पूर्व मिदनापुर में टीएमसी ने बूथ कैप्चरिंग का आरोप लगाया है. करीब आधा दर्जन बूथ को लेकर टीएमसी ने चुनाव आयोग से शिकायत की है. 2nd Phase Election

पश्चिम बंगाल में दूसरे फेज की वोटिंग के दौरान कई जगहों से हिंसा और उपद्रव की घटनाएं सामने आ रही हैं. पश्चिम मिदनापुर के घटल में सीपीआई(एम) कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम कर धरना दिया. सीपीएम का आरोप है कि तृणमूल कांग्रेस के वर्कर उन्हें वोट देने से रोक रहे हैं. बाद में सुरक्षाबलों ने पहुंचकर रास्ता खुलवाया. 2nd Phase Election

दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान 75,94,549 लोग अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने जा रहे हैं. इनमें 38,80,955 पुरुष वोटर और 37,13,508 महिलाएं वोटर हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें