Gujarat Exclusive > यूथ > किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित, अनुपम खेर ने पत्नी को बताया फाइटर

किरण खेर ब्लड कैंसर से पीड़ित, अनुपम खेर ने पत्नी को बताया फाइटर

0
451

Kiran Kher suffering from Cancer: कैंसर अब बहुत कॉमन बीमारी होती जा रही है. आए दिन लोगों के इसके चपेट में आने की खबरें सामने आती रहती हैं. अब खबर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस और चंडीगढ़ से बीजेपी सांसद किरण खेर ब्‍लड कैंसर से पीड़ित हैं. इस खबर ने सिनेमा की दुनिया से लेकर राजनी‍तिक महकमे में हलचल मचा दी है. Kiran Kher

उनके पति और दिग्‍गज एक्‍टर अनुपम खेर ने भी ट्विटर पर किरण खेर के कैंसर से पीड़ित होने की जानकारी दी है. उन्होंने अपनी पत्नी को एक फाइटर करार दिया है और उम्मीद जताई है कि वह इस बीमारी पर जीत हासिल करने में सफल रहेंगी. Kiran Kher

यह भी पढ़ें: रजनीकांत को मिलेगा दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, केंद्रीय मंत्री जावड़ेकर ने की घोषणा

अनुपम खेर का संदेश

सोशल मीडिया पर बयान जारी करते हुए अनुपम खेर ने लिखा, ”अफवाहें लोगों को परेशान ना करें इसलिए मैं और सिकंदर सभी को बताना चाहते हैं कि किरण मल्टीपल माइलोमा से पीड़ित पाई गई हैं, जो कि एक तरह का ब्लड कैंसर है. वह फिलहाल अपना इलाज करवा रही हैं और हमें पता है कि वह इससे पहले से ज्यादा ताकतवर होकर बाहर निकलेंगी.” Kiran Kher

 

उन्होंने आगे लिखा, ”हम इस बात से खुश हैं कि उनकी देखरेख बढ़िया डॉक्टर्स की टीम कर रही है. वह हमेशा से फाइटर रही हैं और हमेशा डटकर चीजों का सामना करती आई हैं. वह सभी को प्यार देती हैं इसीलिए उनके इतने चाहनेवाले हैं. तो उन्हें अपना प्यार देते रहिए, उनके लिए दुआ करिए और उन्हें अपने जहन में हमेशा रखिए.” Kiran Kher

अपनी बात को खत्म करते हुए अनुपम ने लिखा, ”वह ठीक होने की राह पर हैं और हम उन सभी लोगों का शुक्रिया करना चाहते हैं जिन्होंने उन्हें सपोर्ट किया और प्यार दिया.” Kiran Kher

कब और कैसे पता चला

सबसे पहले भारतीय जनता पार्टी के चंडीगढ़ से अध्यक्ष अरुण सूद ने किरण खेर के स्‍वास्‍थ्‍य को लेकर जानकारी दी थी. उन्‍होंने बताया था कि 68 साल की एक्ट्रेस अब रिकवरी के स्टेज पर हैं और उनका ट्रीटमेंट पिछले साल ही शुरू हो गया था. अरुण सूद के मुताबिक, पिछले साल 11 नवंबर को किरण खेर का बायां हाथ टूट गया था. चंडीगढ़ में ही मेडिकल टेस्ट के दौरान पता चला कि वह मल्टिपल मायलोमा से पीड़ित हैं. यह बीमारी बाएं हाथ के बाजू से लेकर दाएं कंधे तक फैल चुकी थी.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें