Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात: शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा सागर संगम पर की पूजा, कोरोना से मुक्ती की मांगी दुआ

गुजरात: शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा सागर संगम पर की पूजा, कोरोना से मुक्ती की मांगी दुआ

0
557

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) अपनी पत्नी साधना सिंह के साथ गुरुवार सुबह गुजरात में नर्मदा-सागर संगम स्थल पर पहुंचे. यहां पहुंचकर उन्होंने पूजा अर्चना की. उन्होंने भरूच के पास खंभात की खाड़ में जहां नर्मदा जी मिलती है वहां पूजा अर्चना और प्रार्थना की. Shivraj Singh Chauhan

इस दौरान सीएम शिवराज ने कहा कि आज इस संगम स्थल पर आकर उन्हें आनंद और संतोष की अनुभूति हुई है. नर्मदा मैया के दर्शन कर हम संकल्प लें कि नदियों का संरक्षण करेंगे, पर्यावरण का संरक्षण करेंगे. Shivraj Singh Chauhan

यह भी पढ़ें: ब्जाय दरों में कटौती पर सीतारमण का यूटर्न, लोगों ने कहा- मना लिया अप्रैल फूल?

कोरोना समाप्ति की दुआ

आज मैंने मां नर्मदा से मध्य प्रदेश के समृद्ध होने की कामना भी की है. समृद्ध मध्य प्रदेश के लिए प्रार्थना के साथ ही कोरोना महामारी पूरी तरह समाप्त हो यह भी प्रार्थना की है. Shivraj Singh Chauhan

 

सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि नर्मदा जी जिसके तट पर अनेक साधुओं, महात्माओं, ऋषियों ने तपस्या की, साधना की और मानवता को राह दिखाई, मध्य प्रदेश और गुजरात की जीवन रेखा है. नर्मदा जी से न सिर्फ पीने का पानी, बल्कि सिंचाई और बिजली के उत्पादन का लाभ मिलता है. यह पवित्र रेवा हमारी आस्था की प्रतीक है. आज इस पावन स्थल पर आकर देश और प्रदेश के कल्याण की कामना की है. Shivraj Singh Chauhan

उन्होंने कहा कि भारतीय संस्कृति में भी यह कहा गया है कि प्राणियों में सद्भावना हो, विश्व का कल्याण हो, सबका कल्याण हो. धर्म की जय हो, अधर्म का नाश हो. आज यही प्रार्थना कर रहा हूं. Shivraj Singh Chauhan

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें