गुजरात और उत्तर प्रदेश-बिहार के बीच सफर करने वाले लोगों की संख्या ज्यादा है. अब गुजरात आने-जाने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के लोगों के लिए एक राहत की खबर सामने आई है. रेलवे बोर्ड ने गोरखपुर से अहमदाबाद के बीच द्विसाप्ताकि स्पेशल एक्सप्रेस Ahmedabad-Gorakhpur Special) को अगले आदेश तक चलाने की अनुमति प्रदान कर दी है. Ahmedabad-Gorakhpur Special
जानकारी के मुताबिक, 15 अप्रैल से अहमदाबाद से 09409 नंबर की ट्रेन तथा 17 अप्रैल से गोरखपुर से 09410 नंबर की ट्रेन चलाई जाएगी. Ahmedabad-Gorakhpur Special
यह भी पढ़ें: गुजरात: शिवराज सिंह चौहान ने नर्मदा सागर संगम पर की पूजा, कोरोना से मुक्ती की मांगी दुआ
ट्रेन में स्लीपर क्लास के 10, जनरल क्लास के चार, एसी टू टियर का एक और थ्री टियर के तीन कोच लगाए जाएंगे. सभी कोच आरक्षित होंगे. कंफर्म टिकट पर यात्रा की अनुमति होगी. कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य होगा. Ahmedabad-Gorakhpur Special
क्या होगा रूट
09409 अहमदाबाद-गोरखपुर द्विसाप्ताहिक स्पेशल 15 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार और शनिवार को सुबह 09.50 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन साबरमती, अजमेर, जयपुर, मथुरा, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ और गोंडा होते हुए दूसरे दिन शाम 04.55 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. Ahmedabad-Gorakhpur Special
09410 गोरखपुर-अहमदाबाद द्विसाप्ताहिक स्पेशल 17 अप्रैल, से प्रत्येक सोमवार और शनिवार को सुबह 05.00 बजे रवाना होगी. यह ट्रेन बस्ती, गोंडा, लखनऊ, कानपुर सेंट्रल, मथुरा, जयपुर, अजमेर और साबरमती होते हुए दूसरे दिन सुबह 11 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. Ahmedabad-Gorakhpur Special
गोरखपुर-ओखा का टाइम बदला
गोरखपुर-ओखा-गोरखपुर (05045/05046) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन का समय एक अप्रैल से बदल जाएगा. पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी पंकज कुमार सिंह ने बताया कि परिवर्तित समयानुसार गोरखपुर-ओखा साप्ताहिक स्पेशल 1 अप्रैल से प्रत्येक गुरुवार को गोरखपुर से सुबह पांच बजे चलकर तीसरे दिन भोर में 3.35 बजे ओखा पहुंचेगी.