Gujarat Exclusive > राजनीति > बंगाल में शाम 6 बजे तक 80.43% मतदान, असम में गिरे 73.03 फीसदी वोट

बंगाल में शाम 6 बजे तक 80.43% मतदान, असम में गिरे 73.03 फीसदी वोट

0
434

Assembly Elections 2021: पश्चिम बंगाल और असम में विधानसभा चुनाव 2021 के दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से समाप्त हो गया. पश्चिम बंगाल की 30 और असम की 39 सीटों के लिए गुरुवार को वोटरों में जबरदस्त उत्साह दिखा. चुनाव आयोग के मुताबिक, बंगाल में शाम छह बजे तक 80.43 फीसदी वोटिंग हुई जबकि असम में 73.03 फीसदी लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. Assembly Elections 2021

हालांकि, बंगाल में दूसरे चरण के दौरान भी छिटपुट हिंसा की खबरें आती रहीं. हालांकि, असम में चुनाव शांतिपूर्ण रहा. Assembly Elections 2021

यह भी पढ़ें: पीएम मोदी बोले- दीदी ने नंदीग्राम में मानी हार, एक और सीट से नामांकन करना है क्या?

बंगाल और असम में आज विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के लिए वोट डाले गए. पश्चिम बंगाल की 30 विधानसभा सीटों पर 171 प्रत्याशी तो असम की 39 सीटों पर 345 उम्मीदवार किस्मत आज ईवीएम में बंद हो गई. Assembly Elections 2021

नंदीग्राम में जबरदस्त वोटिंग

बंगाल में आज जारी दूसरे चरण के मतदान में बड़ी संख्या में लोगों ने वोट किया. नंदीग्राम में 80.79 फीसदी वोटिंग हुई है. बता दें कि नंदीग्राम से बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी चुनाव लड़ रही हैं जबकि इस सीट पर उन्हें अपने पुराने सहयोगी और मौजूदा भाजपा उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी से टक्कर मिलेगी. Assembly Elections 2021

शाम 6 बजे तक ईस्ट मिदनापुर में 81.23 फीसदी, पश्चिमी मिदनापुर में 78.02 फीसदी, बांकुड़ा में 82.92 फीसदी और नंदीग्राम में 80.79 फीसदी वोटिंग दर्ज हुई. दूसरे चरण में पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर की 9 सीटों, बांकुड़ा की 8,  दक्षिण 24 परगना की 4 और पूर्व मेदिनीपुर वोट डाले गए. Assembly Elections 2021

ममता ने किया दावा

नंदीग्राम में वोटिंग के दौरान टीएमसी नेता ममता बनर्जी ने कहा कि लोकतंत्र जनता का उत्सव है. नंदीग्राम में बीजेपी नहीं जीतेगी. नंदीग्राम में हमें 90 फीसदी वोट मिले हैं. उन्होंने कहा कि मतदान के दिन प्रधानमंत्री रैली क्यों करते हैं. क्या यह आचार संहिता का उल्लंघन नहीं है. Assembly Elections 2021

वहीं बंगाल के उलबेरिया में चुनावी रैली में ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जैसे-जैसे 2 मई का दिन करीब आ रहा है, दीदी की बौखलाहट बढ़ती जा रही है. नंदीग्राम से बीजेपी उम्मीदवार शुभेंदु अधिकारी ने ममता बनर्जी के आरोप पर कहा कि सुबह 7 बजे से शुभेंदु ही है. ममता कहीं नहीं हैं. पब्लिसिटी के लिए ममता ड्रामा कर रही हैं. Assembly Elections 2021

असम में शांतिपूर्ण मतदान

असम विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण 5 मंत्रियों, (विधानसभा) उपाध्यक्ष और कुछ अहम विपक्षी नेताओं के राजनीतिक किस्मत EVM में कैद हो गई. दूसरे चरण के दौरान 26 महिलाओं समेत 345 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें