Gujarat Exclusive > गुजरात > कोरोना की वजह से अहमदाबाद की हालत चिंताजनक, 19 नए इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन में शामिल

कोरोना की वजह से अहमदाबाद की हालत चिंताजनक, 19 नए इलाके माइक्रो कंटेनमेंट जोन में शामिल

0
1093

अहमदबाद: लंबे बिराम के बाद एक बार फिर से अहमदाबाद में कोरोना का कहर बढ़ने लगा है. कोरोना के बढ़त मामलों पर लगाम लगाने के लिए अहमदाबाद नगर निगम ने शहर के 19 नए इलाकों को माइक्रो कनटेंमेंट के रूप में घोषित कर दिया है. Ahmedabad Micro Content Zone Growth

गुजरात में बीते कुछ दिनों से कोरोना महामारी की वजह से हालात स्थिर बनी हुई थी. लेकिन निकाय चुनाव के बाद एक बार फिर से राज्य की स्थिति बद से बदतर होती जा रही है.

कोरोना वायरस की दूसरी लहर कहर बरपा कर रही है. अहमदाबाद और सूरत कोरोना के नए हॉटस्पॉट बन रहे हैं. Ahmedabad Micro Content Zone Growth

सूरत और अहमदाबाद की स्थिति खराब

गुजरात में बीते कुछ दिनों से कोरोना के दैनिक मामलों की संख्या हर दिन नए रिकॉर्ड बन रही है. पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद में कोरोना के रिकॉर्ड 613 नए मामले दर्ज हुए हैं.

अहमदाबाद में पिछले 7 दिनों से लगातार कोरोना के 600 से अधिक सकारात्मक मामले सामने आ रहे हैं. Ahmedabad Micro Content Zone Growth

शहर में कोरोना के बढ़ते मामले के मद्देनजर स्थिति चिंताजनक हो गई है. पिछले 24 घंटों में कोरोना के कारण 3 और मरीजों ने अपनी जान गंवाई है.

19 नए इलाके माइक्रो कंटेंट जोन में शामिल Ahmedabad Micro Content Zone Growth

नए मामलों को जोड़ने के साथ अहमदाबाद में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 69,017 हो गई है. घातक वायरस से अब तक 2,298 लोगों की मौत दर्ज की जा चुकी है.

हालाँकि राहत की बात यह है कि पिछले एक दिन में 592 लोग कोरोना को मात देने में भी कामयाब हुए हैं. जिसके बाद 64,911 लोगों को मात देने में कामयाब हुए हैं.

अहमदाबाद में कोरोना मामलों में वृद्धि के सामाइक्रो कनटेंमेंट इलाकों की संख्या भी बढ़ रही है. Ahmedabad Micro Content Zone Growth

अहमदाबाद नगर निगम ने कोरोना संक्रमण की श्रृंखला को तोड़ने के लिए आज 19 नए इलाकों को माइक्रो कनटेंमेंट जोन में शामिल कर दिया है.

जबकि कोरोना संक्रमण की स्थिति में सुधार के बाद 24 इलाकों को माइक्रो कनटेंमेंट से निकाल दिया है. Ahmedabad Micro Content Zone Growth

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-corona-vaccination-process-accelerated/