Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना संक्रमित सचिन तेंदुलकर अस्‍पताल में हुए भर्ती, डॉक्टरों की सलाह पर लिया फैसला

कोरोना संक्रमित सचिन तेंदुलकर अस्‍पताल में हुए भर्ती, डॉक्टरों की सलाह पर लिया फैसला

0
659

देश में कोरोना का कहर दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. इसी बीच जानकारी सामने आ रही है कि कोरोना की चपेट में आए मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

भारत के पूर्व क्रिकेटर सचिन ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी. Sachin Tendulkar admitted to hospital

डॉक्टरों की सलाह पर अस्पताल में हुए भर्ती  Sachin Tendulkar admitted to hospital

क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर बताया कि डॉक्टरों की सलाह पर वह अस्पताल में भर्ती हुए हैं.

गौरतलब है कि बीते दिनों सचिन कोरोना की चपेट में आए गए थे. उसके बाद उन्होंने खुद को घर में होम क्वरंटाइन कर लिया था.

लेकिन अब जानकारी सामने आ रही है कि उनको अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. Sachin Tendulkar admitted to hospital

ट्वीट कर दी जानकारी

सचिन ने ट्वीट कर लिखा “डॉक्टरों की सलाह पर मैं अस्पताल में भर्ती हो गया हूं. मैं जल्द ही अस्पताल से ठीक होकर लौट आऊंगा.

आप सभी लोग मेरे लिए प्रार्थना कर रहे हैं इसके लिए मैं आप सभी को धन्यवाद देता हूं.” बता दें कि सचिन हाल ही में रायपुर में खत्म हुई रोड सेफ्टी सीरीज में भाग लेकर मुंबई लौटे थे.

पिछले रविवार को उन्होंने फाइनल मुकाबला खेला था. जिसके बाद वह कोरोना संक्रमित हो गए थे. Sachin Tendulkar admitted to hospital

इंडिया लीजेंड्स को जिताया था खिताब Sachin Tendulkar admitted to hospital

सचिन तेंदुलकर ने हाल ही में इंडिया लीजेंड्स को वर्ल्ड रोड सेफ्टी टी20 सीरीज का खिताब जिताया था. सचिन इस टूर्नामेंट में इंडिया लीजेंड्स के कप्तान थे.

इस सीरीज का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को इंडिया और श्रीलंका के बीच खेला गया था. फाइनल मुकाबले में सचिन ने 30 रन बनाए थे. Sachin Tendulkar admitted to hospital

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/mumbai-ahmedabad-tejas-express-train-closed/