Gujarat Exclusive > राजनीति > ‘आप बताएंगे मुझे कहां से चुनाव लड़ना है? मैं नंदीग्राम से ही जीतूंगी’

‘आप बताएंगे मुझे कहां से चुनाव लड़ना है? मैं नंदीग्राम से ही जीतूंगी’

0
638

पश्चिम बंगाल में विधानसभा चुनावों को लेकर राजनीति जोर पकड़ चुकी है. इसी बीच पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और टीएमसी नेता ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने प्रधानमंत्री मोदी पर पलटवार किया है. कूचबिहार में एक कार्यक्रम में ममता ने पीएम मोदी के उस बयान पर जवाब हमला बोला है जिसमें उन्होंने ममता बर्नजी के किसी दूसरी सीट से नामांकन की बात कही थी. Mamata Banerjee

ममता बनर्जी ने कहा, ‘मैं आपकी पार्टी की सदस्य नहीं हूं जो आप मुझे बताएंगे कि मुझे कहां से चुनाव लड़ना है, मैं नंदीग्राम से ही जीतूंगी. आपको चिंता करने की जरूरत नहीं.’ Mamata Banerjee

यह भी पढ़ें: रॉबर्ट वाड्रा को हुआ कोरोना, प्रियंका गांधी ने रद्द किया असम-तमिलनाडु दौरा

जनता से अपील करते हुए ममता ने कहा कि ‘पता है मैं जीत जाऊंगी, लेकिन मेरे साथ कम से कम 200 उम्मीदवारों को भी जीतना होगा ताकि हम अपनी सरकार बना सकें. इसीलिए टीएमसी उम्मीदवारों के लिए अपना वोट डालें.’ Mamata Banerjee

इसके अलावा दिनहाटा की एक रैली में ममता ने पीएम मोदी से गृहमंत्री अमित शाह को काबू करने के लिए कहा है. ममता ने कहा, ‘प्रधानमंत्री मोदी को बताना चाहती हूं कि पहले अपने गृह मंत्री को काबू कीजिए, इनके बाद हमें नियंत्रित करने की कोशिश कीजिएगा.’ Mamata Banerjee

टीएमसी ने दिया जवाब

इससे पहले पीएम मोदी के बयान पर पलटवार करते हुए तृणमूल कांग्रेस ने ट्वीट किया, ‘दीदी नंदीग्राम जीत रही हैं. दूसरी सीट से चुनाव लड़ने का सवाल ही नहीं उठता. नरेंद्र मोदी जी, इससे पहले कि पश्चिम बंगाल में नामांकन के अंत के साथ लोगों को आपका झूठ नजर आ जाए, उन्हें गुमराह करने की कोशिश बंद कर दें. आप 2024 में सुरक्षित सीट की तलाश करें, क्योंकि वाराणसी में आपको चुनौती दी जाएगी.’ Mamata Banerjee

पीएम मोदी ने क्या कहा था

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को दावा किया कि पश्चिम बंगाल की जनता ममता बनर्जी से नाराज है और अब उन्हें लोगों के इस गुस्से से कोई नहीं बचा सकता. उन्होंने कहा कि आज नंदीग्राम में जो कुछ भी हुआ उससे पता चलता है कि ‘दीदी’ भी अब हार मान चुकी हैं. उन्होंने कहा था कि मैंने सुना आप किसी दूसरी सीट से नामांकन पर विचार कर रही हैं.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें