Delhi Covid-19 Update: दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के मामले 3500 के पार पहुंच गए हैं. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज समीक्षा बैठक की. बैठक के बाद सीएम ने राजधानी में कोरोना के मामलों को चौथी लहर करार दिया. Delhi Covid-19 Update
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि देश के लिए कोरोना की ये दूसरी वेब हो सकती है लेकिन दिल्ली के लिए ये चौथी वेब है. Delhi Covid-19 Update
यह भी पढ़ें: पुणे में एक हफ्ते के लिए लॉकडाउन, शाम 6 से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू
लॉकडाउन पर कोई विचार नहीं
उन्होंने कहा कि आज राष्ट्रीय राजधानी में 3583 केस आए हैं. 16 मार्च को लगभग 425 केस थे. उन्होंने कहा कि कोरोना के केस तेजी से केस बढ़ रहे हैं. ये चिंता की बात है. सरकार की नजर बनी हुई है. जो भी उचित कदम उठाने की जरूरत है वो हम उठा रहे हैं. लॉकडाउन का कोई विचार नहीं है. भविष्य में अगर जरूरत हुई तो बातचीत के बाद ही फैसला लिया जाएगा. Delhi Covid-19 Update
सीएम केजरीवाल ने कहा कि कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं. हालांकि ये वेव पिछली वेव से कम खतरनाक है. कोरोना से होने वाली मौतें घटी हैं. उन्होंने कहा कि टेस्ट, ट्रेसिंग और आइसोलेशन का काम बहुत तेजी से किया जा रहा है. आम लोगों की भागीदारी जरूरी है. अनुरोध है कि सभी मास्क जरूर पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करें. सीएम ने कहा कि ICU में अक्टूबर के मुकाबले आज कम मरीज भर्ती हो रहे हैं, तब 40 मौतें हो रही थीं, आज 10 मौत हो रही हैं. Delhi Covid-19 Update
यूपी में आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद
कोरोना के संक्रमण को देखते हुए यूपी सरकार ने भी कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 11 अप्रैल तक बंद करने के निर्देश दिए गए हैं. पहले यह 4 अप्रैल तक ही था. हालांकि राज्य में कोरोना के नए मामलों में बढ़ोतरी के कारण अब इस बढ़ाकर 11 अप्रैल तक कर दिया गया है. Delhi Covid-19 Update