Maharashtra Lockdown: महाराष्ट्र में कोरोना का आतंक चरम पर है. इसी बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने आज राज्य के लोगों को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि कोरोना विकराल रूप पकड़ रहा है. ऐसे में लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जा सकता है. Maharashtra Lockdown
उन्होंने कहा, ‘मार्च माह से पिछले साल की तुलना में स्थिति और खराब हो गई है. ऐसे में लॉकडाउन की आशंका को खारिज नहीं किया जा सकता. हम पहले कोरोना के मामलों में कमी लाने में सफल हुए थे.’ Maharashtra Lockdown
यह भी पढ़ें: असम में भाजपा की गाड़ी में मिला ईवीएम, शाह बोले- मुझे नहीं पता
सीएम ने अपने बयान की शुरुआत में कहा कि लॉकडाउन लगेगा या नहीं मैं अभी इसका जवाब नहीं दे रहा हूं. उन्होंने कहा कि कोरोना की परिस्थिति अगर ऐसी ही रही तो लॉकडाउन लगाने पर विचार किया जाए, इस बात को नकारा नहीं जा सकता है. Maharashtra Lockdown
‘लॉकडाउन का विकल्प तलाशना होगा’
उद्धव ठाकरे ने कहा, ”कुछ दिनों के लिए कड़े नियम लागू करने होंगे जिसकी जानकारी आने वाले कुछ दिनों में दी जाएगी. स्थिति अगर हाथ से बाहर गया तो विचार करना होगा. एक दो दिन में मैं बयान दूंगा. नौकरी मिल जाएगी, जान गई तो वापस नहीं आएगी. लॉकडाउन का दूसरा विकल्प तलाशना होगा. केस इसी तरह बढ़ते रहे तो अगले कुछ दिनों में अस्पताल भर जाएंगे. सभी राजनैतिक लोगों से निवेदन है कि राजनीति नहीं करें.” Maharashtra Lockdown
ठाकरे ने कहा कि लोगों को घबराने की जरूरत नहीं है. एक संभवना जताई जा रही कि लॉकडाउन लग सकता है. इस संभवना से अभी भी नकारा नहीं जा सकता है. उन्होंने कहा कि लोगों को सतर्क रहना होगा और कोविड-19 गाइडलाइंस का कड़ाई से पालन करना होगा. Maharashtra Lockdown
महाराष्ट्र में बढ़ रहे मामले
बता दें कि महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में भारी वृद्धि दर्ज की गई है. गुरुवार को राज्य में 40 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए थे. महाराष्ट्र के नागपुर, पुणे और मुंबई में स्थिति सबसे खराब है. आज मुंबई में 8832 नए मामले सामने आए जबकि 24 घंटे में 20 लोगों की मौत हो गई.