Gujarat Exclusive > राजनीति > असम में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, कहा- सेक्यूलरिज्म-कम्यूनिज्म के खेल ने देश को नुकसान पहुंचाया

असम में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी, कहा- सेक्यूलरिज्म-कम्यूनिज्म के खेल ने देश को नुकसान पहुंचाया

0
822

असम विधानसभा की बाकी बची 40 सीटों पर तीसरे और आखिरी चरण में छह अप्रैल को चुनाव होंगे. Assam election rally PM Modi address

चुनाव से पहले असम के तामुलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधिति करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बड़ा दावा करते हुए कहा कि असम में एक बार फिर NDA की सरकार बनाना तय है.

असम की पहचान का बार-बार अपमान करने वाले लोग, असम के लोगों को बर्दाश्त नहीं. Assam election rally PM Modi address

असम को दशकों तक हिंसा और अस्थिरता देने वाले, अब असम के लोगों को एक पल भी स्वीकार नहीं हैं. असम के लोग विकास के साथ हैं.

6 अप्रैल को होगा असम में आखिरी चरण का चुनाव

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चुनाव अभी चल रहा है, मैंने कल सुना कि कुछ लोगों ने मान लिया है कि वो चुनाव हार चुके हैं.

असम का इससे बड़ा अपमान नहीं हो सकता, अभी से कुछ लोग 5 साल बाद असम को कब्जा करने की व्यूहरचना चौंकाने वाली बात है. Assam election rally PM Modi address

यहां के चाय बागान में काम करने वाले साथियों को भी कांग्रेस ने लंबे समय तक अभाव में रखा था. चाय बागान में काम करने वाले लोगों के लिए सबसे ज्यादा काम एनडीए सरकार ने ही किया है.

असम में एक बार फिर बनेगी एनडीए की सरकार Assam election rally PM Modi address

पीएम मोदी ने आगे कहा कि कांग्रेस सरकार ने अपने समय में असम को हिंसा, बम-बंदूक का लंबा दौर दिया. Assam election rally PM Modi address

वहीं एनडीए सरकार असम के हर साथी को साथ लेकर शांति और समृद्धि के रास्ते पर आगे बढ़ रही है. हमारा तो मंत्र है सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास है.

ये सेक्यूलरिज्म-कम्यूनिज्म के जो खेल चले हैं इसी खेल ने देश का बहुत नुकसान किया है.

असम के तामुलपुर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश में कुछ बातें ऐसी गलत चल रही हैं, अगर हम समाज में भेदभाव करके, समाज के टुकड़े करके अपने वोटबैंक के लिए कुछ दे दें तो दुर्भाग्य देखिए उसे देश में सेक्युलरिज्म कहा जाता है.

लेकिन अगर सबके लिए काम करें, बिना भेदभाव के सबको देते हैं तो कहते हैं कि ये कम्युनल हैं. Assam election rally PM Modi address

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/bjp-president-big-claim/