Gujarat Exclusive > राजनीति > अहमद पटेल के बेटे फैसल ने की केजरीवाल से मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म

अहमद पटेल के बेटे फैसल ने की केजरीवाल से मुलाकात, अटकलों का बाजार गर्म

0
504

कांग्रेस के दिवंगत नेता अहमद पटेल के बेटे फैसल पटेल को लेकर राजनीति की गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं. फैसल ने शनिवार को दिल्ली में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद अब अटकलें तेज हो गईं हैं कि पटेल कांग्रेस के बजाय किसी दूसरी पार्टी का रुख कर सकते हैं. Arvind Kejriwal

फैसल ने आम आदमी पार्टी के संयोजक केजरीवाल के साथ अपनी तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट की. उन्होंने लिखा, “आखिरकार हमारे दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल जी से मिलने पर गौरवांवित महसूस कर रहा हूं! एक दिल्ली निवासी के रूप में, मैं उनके वर्क इथिक्स और नेतृत्व कौशल का एक अग्रणी प्रशंसक हूं. मानवता पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के प्रभाव और देश में वर्तमान राजनीतिक मामले पर चर्चा की.”

 

यह भी पढ़ें: महाराष्ट्र में लगा नाइट कर्फ्यू, दिन में लागू रहेगी धारा 144

फैसल के सीएम केजरीवाल के साथ मुलाकात से कांग्रेस के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती हैं. मालूम हो कि अहमद पटेल कांग्रेस के दिग्गज नेता थे और पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी के बेहद करीबी माने जाते थे. सूत्रों का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री गुजरात चुनाव पर नजर बनाए हुए हैं, ऐसे में दिल्ली के मुख्यमंत्री से पटेल का मुलाकात करने काफी अहम माना जा रहा है. Arvind Kejriwal

किसानों के साथ हमेशा रहूंगा- केजरीवाल

उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हरियाणा के जींद में आज किसान महापंचायत को संबोधित किया. किसान आंदोलन को लेकर फिर से समर्थन जताते हुए केजरीवाल ने कहा कि अरविंद केजरीवाल को “चाहे कोई भी क़ीमत चुकानी पड़े, अंत तक किसान आंदोलन के साथ रहेंगे, चिंता मत करना दिल्ली में आपका छोरा सीएम है, किसानों की मांगों के सामने बीजेपी और केंद्र सरकार को झुकना पड़ेगा और इनका गुरूर ख़त्म होगा.” Arvind Kejriwal

सीएम केजरीवाल ने कहा कि बीजेपी वालों को कहना चाहता हूं कि किसान आंदोलन के लिए केजरीवाल की जान भी चले जाएं, हम किसी सजा से नहीं डरते. उन्होंने कहा, “मैं किसानों के समर्थन में हर कुर्बानी देने को तैयार हूं. किसान मुझे छोटा भाई, बेटा मानते हैं, मुझे केंद्र सरकार की सजा की परवाह नहीं है. बीजेपी वाले हमारी शक्ति ख़त्म करते रहते हैं. बीजपी इस देश की शक्तिशाली पार्टी है, लेकिन एक स्कूल नहीं बना पाई. स्कूल और अस्पताल बनाने के लिए शक्ति नहीं नीयत की ज़रूरत होती है. केजरीवाल के पास शक्तियां नही हैं, लेकिन नीयत साफ है.”

इस दौरान केजरीवाल ने आरोप लगाया कि उन्होंने किसानों का समर्थन किया इसलिए भाजपा की केंद्र सरकार ने एलजी की शक्तियां दिल्ली में बढ़ा दी. Arvind Kejriwal

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें