Gujarat Exclusive > देश-विदेश > उत्तर प्रदेश में कोरोना का आतंक, सभी जिलों में लगी धारा 144

उत्तर प्रदेश में कोरोना का आतंक, सभी जिलों में लगी धारा 144

0
490

UP Covid-19 Update: देश में कोरोना वायरस का आतंक चरम पर है. आज भारत में एक लाख से भी ज्यादा नए मामले आए. इतने सारे मामले आने के पीछे कई राज्यों में कोरोना के मामलों में वृद्धि है. उत्तर प्रदेश में भी कोरोना के नए मामलों में तेजी देखने को मिल रही है. इन मामलों में तेजी को देखते योगी सरकार ने यूपी के सभी ज़िलों में आज से धारा 144 लगा दी है. UP Covid-19 Update:

इस दौरान पांच से अधिक लोगों के एक जगह जमा होने पर रोक है. इतना ही नहीं पंचायत चुनाव में प्रचार के दौरान भी कोविड प्रोटोकोल कड़ाई से लागू किया जाएगा. इसके लिए सभी ज़िलों के डीएम और एसपी को चिट्ठी भेजी गई है. किसी भी कार्यक्रम में 100 से अधिक लोगों के परमिशन लेकर इकट्ठा होने पर छूट है. UP Covid-19 Update:

यह भी पढ़ें:

नोडल अधिकारी की नियुक्ती के आदेश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के स्वास्थ्य विभाग को सभी कोविड अस्पतालों के लिए नोडल अधिकारी की तैनाती करने के निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को प्रत्येक ग्राम पंचायत और नगरपालिका वार्ड के स्तर पर ‘निगरानी समिति’ का गठन करने का भी निर्देश दिया है. ऐसा पंचायत चुनावों के मद्देनजर किया जा रहा है. इस काम में युवक मंगल दल के सदस्य, चौकीदार, नागरिक सुरक्षा और एनजीओ लगे होंगे. UP Covid-19 Update:

सीएम ने अधिकारियों को लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर जैसे जिलों में कड़ी निगरानी रखने के भी निर्देश दिए है. बता दें कि राज्य में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4,164 मामले दर्ज हुए हैं. UP Covid-19 Update:

कोरोना के रिकॉर्डतोड़ नए मामले

मार्च की शुरुआत से ही पूरे देश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं.  UP Covid-19 Update:

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक देश में बीते 24 घंटों में एक लाख तीन हजार 558 नए मामले दर्ज हुए हैं. वहीं इस दौरान 478 लोगों की मौत भी दर्ज की गई.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें