Gujarat Exclusive > देश-विदेश > कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच PM मोदी 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक

कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच PM मोदी 8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक

0
458

देश में कोरोना की दूसरी लहर की वजह से हर दिन स्थिति खराब होती जा रही है. इस बीच जानकारी सामने आ रही है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कोरोना के बढ़ते आतंक के बीच राज्य के मुख्यमंत्रियों संग कोरोना के हालात पर बैठक करने का फैसला किया है. PM Modi meeting with Chief Ministers

न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी 8 मार्च को राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक कर कोरोना और टीकाकरण की स्थिति पर चर्चा करेंगे.

8 अप्रैल को मुख्यमंत्रियों संग करेंगे बैठक PM Modi meeting with Chief Ministers

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्यों के मुख्यमंत्रियों संग बैठक शाम 6:30 बजे आयोजित होगी. PM Modi meeting with Chief Ministers

बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना के बढ़ते मामले और कोरोना वैक्सीन से जुड़े मुद्दों पर होगी. PM Modi meeting with Chief Ministers

बैठक ऐसे वक्त में होने जा रही है जब देश में कोरोना के एक लाख से ज्यादा कोरोना के नए मामले एक दिन में दर्ज हो रहे हैं.

कोरोना पर काबू पाने के लिए राज्य सरकारों ने सख्त कदम उठा रही हैं लेकिन दैनिक मामलों में कमी दर्ज नहीं की जा रही.

हर दिन दर्ज हो रहे कोरोना के रिकॉर्डतोड़ नए मामले PM Modi meeting with Chief Ministers

मार्च की शुरुआत से ही पूरे देश में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है. महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश में कोरोना के सबसे ज्यादा नए मामले दर्ज हुए हैं.

कोरोना की वजह से देश की स्थिति हर दिन भयावह होती जा रही है. आज दर्ज होने वाले रिकॉर्ड नए मामलों के बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 25 लाख 89 हजार के पार पहुंच गई है.

जबकि 478 नई मौतों के बाद देश में कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 1 लाख 65 हजार 101 हो गई है. PM Modi meeting with Chief Ministers

एक्टिव मामलों की संख्या 7 लाख के पार PM Modi meeting with Chief Ministers

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर हर दिन जोर पकड़ रही है. कोरोना के दैनिक आंकड़े अब हर दिन डराने लगे हैं. PM Modi meeting with Chief Ministers

इस बीच बीते कुछ दिनों से डिस्चार्ज किए गए लोगों की तुलना में नए रोगियों की संख्या में वृद्धि दर्ज होने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 7 लाख के पार पहुंच गई है.

देश में इन दिनों एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 7 लाख 41 हजार के पार पहुंच गई. वहीं कोरोना को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 1 करोड़ 16 लाख 82 हजार के पार पहुंच गई है.

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/anil-deshmukh-resigns/