Gujarat Exclusive > गुजरात > सूरत में कोरोना से संक्रमित 13 साल के मासूम बच्चे की मौत, नवजात शिशुओं के लिए घातक नया स्ट्रैन

सूरत में कोरोना से संक्रमित 13 साल के मासूम बच्चे की मौत, नवजात शिशुओं के लिए घातक नया स्ट्रैन

0
1398

सूरत: गुजरात में तेजी से फैल रहा कोरोना वायरस अब बच्चों को अपना शिकार बना रहा है. वडोदरा, अहमदाबाद के बाद सूरत में बच्चे तेजी से कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं.

बड़ी संख्या में बच्चे कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. जिसकी वजह से अस्पतालों में अलग वार्ड की व्यवस्था की गई है. Innocent child dies due to Surat corona

वायरस के शुरुआती चरणों में यह माना जा रहा था कि बच्चों को वायरस से नुकसान नहीं पहुंच सकता है क्योंकि उनकी प्रतिरक्षा प्रणाली मजबूत होती है. Innocent child dies due to Surat corona

हालांकि कोरोना का दूसरा स्ट्रेन अब बच्चों के लिए भी घातक साबित हो रहा है. जिसमें सूरत में 13 साल के एक बच्चे की कोरोना की वजह से जान चली गई है.

नवजात शिशुओं के लिए घातक नया स्ट्रैन

मिल रही जानकारी के अनुसार, शहर के मोटा वराछा इलाके में रहने वाले भावेशभाई कोराट कढ़ाई मशीन की फैक्ट्री चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करते हैं.

उनके 13 साल के बेटे ध्रुव में कोरोना का कोई लक्षण नहीं दिख रहा था. लेकिन रविवार दोपहर अचानक उसे सांस लेने में दिक्कत होने लगी. Innocent child dies due to Surat corona

जिसके बाद ध्रुव को अस्पताल ले जाया गया वहां उसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई.

इलाज के दौरान 13 साल के बच्चे की मौत  Innocent child dies due to Surat corona

कोरोना की रिपोर्ट सकारात्मक आने के बाद ध्रुव की हालत और ज्यादा बिगड़ गई. जिसके बाद उसे पास के साची बाल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. Innocent child dies due to Surat corona

अब तक दुनिया भर के वैज्ञानिक दावा करते रहे हैं कि कोरोना वायरस बच्चों की जान नहीं ले सकता. कहा जाता है कि 2 प्रतिशत से कम बच्चों की मौत कोरोना वायरस से हुई है.

हालांकि कोरोना के नए स्ट्रैन से बच्चों का संक्रमित होना और बच्चों की मौत होने की जानकारी सामने आने के बाद खुद वैज्ञानिकों को झटका लगा है. Innocent child dies due to Surat corona

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/rajendra-trivedi-hospitalized/