Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में लॉकडाउन का डर, मॉल और सब्जी बाजारों में लगी लोगों की भारी भीड़

गुजरात में लॉकडाउन का डर, मॉल और सब्जी बाजारों में लगी लोगों की भारी भीड़

0
1493

अहमदाबाद: राज्य में कोरोना वायरस का खतरनाक प्रकोप देखा जा रहा है. बीते कुछ दिनों से हर दिन 3 हजार से ज्यादा नए मामले दर्ज हो रहे हैं. Ahmedabad lockdown Fear 

कोरोना के दैनिक मामलों में दर्ज की जाने वाली भारी वृद्धि के बाद राज्य सरकार हरकत में आ गई है. गुजरात हाईकोर्ट के निर्देश के बाद लॉकडाउन को लेकर चर्चा तेज हो गई है.

जिसके बाद अहमदाबाद के लोगों में डर का माहौल दिखाई दे रहा है. मॉल और सब्जी बाजार में भारी भीड़ देखी जा रही है. Ahmedabad lockdown Fear 

खरीदारी के चक्कर में लोग कोरोना दिशानिर्देशों को भूल गए हैं.

अहमदाबाद के बाजारों में लगी लोगों की भीड़  Ahmedabad lockdown Fear 

लॉकडाउन को लेकर होने वाली चर्चा के बीच जीवन की आवश्यकताओं को खरीदने के लिए बड़ी संख्या में लोग बाजारों और मॉल की ओर भाग रहे हैं. Ahmedabad lockdown Fear 

तालाबंदी को लेकर लोगों में डर है, जिसके चलते शहर के मॉल और बाजारों में खरीदारी के लिए लोगों की लंबी लाइनें लग गई हैं. सब्जी मंडी में भी लोग एक साथ ज्यादा सब्जियां खरीद रहे हैं.

लॉकडाउन के डर से मची अफरा-तफरी  Ahmedabad lockdown Fear 

शहर के पूर्वी हिस्से में मौजूद माधुपुरा और कालूपुर के बाजारों में किराने और सब्जियों की खरीदारी करने वाले लोगों की भारी भीड़ देखी जा रही है. Ahmedabad lockdown Fear 

जबकि शहर के पश्चिमी हिस्से में मॉल और सब्जी बाजारों में भी भीड़ देखी जा रही है. पश्चिमी क्षेत्र में स्थित मॉल से लोग सामान खरीदने के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं.

लोग पिछले साल की तरह तालाबंदी से डर रहे हैं. राज्य सरकार द्वारा लॉकडाउन तय किए जाने के बाद भी बाजार में खरीदारी बढ़ने की संभावना जताई जा रही है.

गुजरात हाईकोर्ट ने क्या कहा?

गुजरात उच्च न्यायालय ने राज्य में कोरोना की स्थिति को मद्देनजर रखते हुए कहा कि कोरोना की चैन को तोड़ने की जरूरत महसूस की जा रही है. Ahmedabad lockdown Fear 

राज्य सरकार वीकेंड लॉकडाउन या फिर तीन से चार दिवसीय कर्फ्यू लगाने का निर्णय लेने का निर्देश दिया है. साथ ही राजनीतिक कार्यक्रमों पर नियंत्रण का आदेश जारी किया है.

कोर्ट ने कहा कि गुजरात की स्थिति को देखकर लॉकडाउन की आवश्यकता महसूस की जा रही है. Ahmedabad lockdown Fear 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-university-examination-postponed/