Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात में कोरोना आंकड़ों की भयावह स्थिति, हर घंटे 136 लोग बन रहे शिकार

गुजरात में कोरोना आंकड़ों की भयावह स्थिति, हर घंटे 136 लोग बन रहे शिकार

0
914

गांधीनगर: गुजरात में दिन-प्रतिदिन कोरोना वायरस के मामलों में तेजी देखी जा रही है. कोरोना के नए मामलों पर काबू पाने के लिए कोरोना टीकाकरण की गति को तेज कर दिया गया है.

बावजूद इसके कोरोना के दैनिक मामलों में कमी नहीं दर्ज की जा रही. हर दिन कोरोना के नए मामले नए रिकॉर्ड बना रहे हैं. Gujarat corona infected 17 thousand 

मंगलवार को बीते 24 घंटों में, कोरोना के 3280 नए मामले सामने आए थे जबकि इस दौरान 17 लोगों की मौत दर्ज की गई थी.

गुजरात में बढ़ा कोरोना का कहर

गुजरात में कोरोना के बढ़ते आतंक का इसी बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हर घंटे 136 लोग कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. Gujarat corona infected 17 thousand 

अहमदाबाद और सूरत की स्थिति चिंताजनक स्तर पर पहुंच गई है. पिछले 24 घंटों में अहमदाबाद में सबसे ज्यादा 798, सूरत में 615, वडोदरा में 218 और राजकोट में 321 मामले सामने आए हैं.

जबकि रिकवरी दर 93.24% पर आ गई है.

हर घंटे 136 लोग बन रहे शिकार Gujarat corona infected 17 thousand 

कल शाम दर्ज होने वाले नए मामलों के बाद राज्य में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,24,878 हो गई है. कोरोना के कारण राज्य की स्थिति दिन प्रतिदिन खराब होती जा रही है.

पहली बार है अहमदाबाद और सूरत जिलों में सबसे अधिक सकारात्मक मामले सामने आए हैं. Gujarat corona infected 17 thousand 

इतना ही नहीं पिछले 4 महीनों में एक ही दिन में कोरोना से होने वाली मौतों की यह सबसे अधिक संख्या है. इससे पहले 6 दिसंबर को एक दिन में इतनी ही मौतें हुई थीं.

अब तक इस घातक वायरस ने राज्य में 4598 लोगों की मौत दर्ज की गई है. Gujarat corona infected 17 thousand 

कोरोना की चैन तोड़ने के लिए लिया फैसला

गुजरात हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सीएम विजय रूपाणी की अध्यक्षता में कल शाम हाई पावर कमेटी की बैठक हुई थी. Gujarat corona infected 17 thousand 

जिसमें वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ-साथ एडवोकेट जनरल कमल त्रिवेदी ने भी हिस्सा लिया था.

इस बैठक में कोरोना की चैन को तोड़ने के लिए फैसला लिया गया कि राज्य के 20 शहरों में रात 8 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.

जबकि नई दिशानिर्देश के अनुसार शादी समारोह में केवल 100 लोगों को अनुमति दी गई है. Gujarat corona infected 17 thousand 

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-oxygen-cylinder-prices-increased/