अहमदाबाद: कोरोना महामारी के इस दौर में जहां एक तरफ प्राइवेट अस्पतालों पर नफा कमाने का आरोप लगाया जा रहा है. Gujrat satya sai heart hospital free treatment
वहीं दूसरी तरफ हार्ट ऑपरेशन के लिए बिहार से अहमदाबाद सत्य साई हार्ट अस्पताल में 21 बच्चों को हवाई जहाज से इलाज के लिए लगा गया.
अस्पताल में इन तमाम बच्चों का ऑपरेशन नि: शुल्क किया जाएगा.
21 सालों से की जा रही है सेवा Gujrat satya sai heart hospital free treatment
“दिल विदाउट बिल” नाम से मशहूर सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल, राजकोट पिछले 21 वर्षों से स्वास्थ्य क्षेत्र में सेवा की अनूठी खुशबू फैला रही है. Gujrat satya sai heart hospital free treatment
अहमदाबाद में सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल भी काशींद्रा के माध्यम से चल रहा है. सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल अहमदाबाद भारत का सबसे बड़ा बच्चों के लिए हृदय रोगियों का चेरिटेबल अस्पताल है.
इस अस्पताल में जिस सर्जरी के लिए अन्य अस्पतालों में 3 से 5 लाख रुपये की लागत लगता है उसे मुफ्त में किया जाता है. Gujrat satya sai heart hospital free treatment
अस्पताल का देश के विभिन्न राज्यों के साथ अनुबंध है, जिसमें ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश और बिहार के हृदय रोगियों का मुफ्त इलाज किया जाता है.
इन बच्चों का स्वागत गुजरात के महाधिवक्ता कमल त्रिवेदी, अस्पताल के प्रबंध ट्रस्टी मनोज भीमाणी और कंचनभाई बी. झवेरी ने किया.
सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल की स्थापना 4 अगस्त 2000 को राजकोट में हुई थी. सत्य साई हार्ट हॉस्पिटल राजकोट द्वारा पिछले 21 वर्षों में 20 हजार से अधिक रोगियों का नि: शुल्क ऑपरेशन किया गया है.
बच्चों का किया गया स्वागत Gujrat satya sai heart hospital free treatment
संस्थान के मैनेजिंग ट्रस्टी मनोज भीमाणी ने इस मौके पर गुजरात के लोगों से अपील करते हुए कहा कि गुजरात का कोई भी आदमी जिसकी मासिक आय 20 हजार रुपये से कम और उसकी उम्र 60 साल से कम हो वह हमारी अस्पताल में इलाज के लिए आ सकता है.
इस मौके पर गुजरात उच्च न्यायालय के एडवोकेट जनरल कमल त्रिवेदी ने कहा, “मैं इसे एक ऐतिहासिक और अनूठा अवसर कहूंगा क्योंकि इतनी बड़ी संख्या में बच्चों को हवाई जहाज से लाकर मुफ्त इलाज प्रदान करना अपने आप में अभूतपूर्व है. Gujrat satya sai heart hospital free treatment
इसके अलावा, कमल त्रिवेदी ने कहा, “मैंने 20 वर्षों से इस अस्पताल द्वारा प्रदान की गई निस्वार्थ और अनूठी सेवा देखी है.
सत्य साई अस्पताल, अहमदाबाद, भारत का सबसे बड़ा बाल चिकित्सा हृदय चैरिटेबल अस्पताल है. यह अस्पताल सिर्फ पंद्रह महीनों की छोटी सी अवधि में 1800 से ज्यादा बाल रोगियों की हार्ट सर्जरी कर नया जीवन दिया है. Gujrat satya sai heart hospital free treatment
गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujarat-police-mask-fine/