Gujarat Exclusive > गुजरात > गुजरात BJP को अगर सेवा ही करनी है तो कमलम को कोविड सेंटर बना दे: कांग्रेस

गुजरात BJP को अगर सेवा ही करनी है तो कमलम को कोविड सेंटर बना दे: कांग्रेस

0
998

गांधीनगर: गुजरात में कोरोना महामारी की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है. अहमदाबाद और सूरत की ज्यादातर अस्पताल हाउसफुल हो चुके हैं. Gujrat corona injection controversy

इतना ही नहीं ऑक्सीजन की कमी से भी लोगों को दो-चार होना पड़ रहा है. इस बीच जायडस कंपनी ने ऐलान किया कि इंजेक्शन का स्टॉक कम होने की वजह से वितरण को बंद कर दिया गया है.

जैसे ही स्टॉक उपलब्ध होगा लोगों को रेमडेसिवीर इंजेक्शन फिर से देना शुरू कर दिया जाएगा. Gujrat corona injection controversy

गुजरात भाजपा की ओर से सूरत के मरीजों के लिए 5 हजार इंजेक्शन की व्यवस्था करने की जानकारी सामने आने पर कांग्रेस हमलावर हो गई है.

रेमडेसिवीर इंजेक्शन के बहाने सियासत करने का आरोप Gujrat corona injection controversy

गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता जयराज सिंह ने सवाल उठाया है कि जब गुजरात राज्य के अस्पतालों और मेडिकल स्टोरों पर रेमडेसिवीर इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है.

भाजपा कार्यालय में कैसे आई? क्या कमलम एक दवा कंपनी है? किस मेडिकल नियम के अनुसार बीजेपी को 5000 रेमडेसिवीर इंजेक्शन दिया गया.

राज्य सरकार को गुजरात के लोगों के सामने जानकारी देनी चाहिए. Gujrat corona injection controversy

कांग्रेस प्रवक्ता जयराज सिंह ने उठाया सवाल

गुजरात के लोग अपने परिवारजन के जीवन को बचाने के लिए एक शहर से दूसरे शहर में संपर्क कर कोशिश कर रहे हैं. बावजूद इसके रेमडेसिवीर इंजेक्शन की कमी की वजह से लोगों को मिल नहीं रहा है.

मेडिकल रिपोर्ट और मरीज की पहचान के बिना रेमडेसिवीर इंजेक्शन नहीं दिया जा रहा. Gujrat corona injection controversy

तो फिर सीआर पाटिल को कैसे इतनी बड़ी मात्रा में रेमडेसिवीर इंजेक्शन मिला इसका जवाब सरकार को देना चाहिए. Gujrat corona injection controversy

गुजरात कांग्रेस प्रवक्ता जयराज सिंह ने कोरोना महामारी के दौरान सियासत करने का आरोप लगाते हुए कहा कि यदि सीआर पाटिल को सेवा ही करनी है, तो कमलम को कोविड केयर सेंटर में बदल देना चाहिए जैसे ड्रैगन फल को कमलम में बदल दिया गया था.

इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि सभी जिला में मौजूद भाजपा के लक्जरी कार्यालय कोरोना मरीजों के लिए खोल देना चाहिए. Gujrat corona injection controversy

गुजराती में ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

https://archivehindi.gujaratexclsive.in/gujrat-bjp-remdesivir-injection/